Corona Virus: फिर डराने लगा कोरोना 24 घंटों में 602 नए मामले, JN.1 वेरिएंट में इजाफा

Corona Virus: फिर डराने लगा कोरोना 24 घंटों में 602 नए मामले, JN.1 वेरिएंट में इजाफा

Jan 3, 2024 - 11:08
 0  16
Corona Virus: फिर डराने लगा कोरोना  24 घंटों में 602 नए मामले, JN.1 वेरिएंट में इजाफा
Corona Virus: फिर डराने लगा कोरोना 24 घंटों में 602 नए मामले, JN.1 वेरिएंट में इजाफा
Follow:

Corona Virus: फिर डराने लगा कोरोना  24 घंटों में 602 नए मामले, JN.1 वेरिएंट में इजाफा

देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों का खौफ फिर से लौट आया है। इस वक्त 24 घंटों में देशभर में 602 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई है। इससे अब तक देश में कुल 4,440 एक्टिव कोरोना मामले सामने आ चुके हैं।

मंगलवार को 312 मामले JN.1 वेरिएंट के तौर पर नोट किए गए थे, जो कि 10 राज्यों में पाए गए हैं। इसमें केरल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां से 147 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, गोवा से 51, गुजरात से 34, महाराष्ट्र से 26, तमिलनाडु से 22, दिल्ली से 16, कर्नाटक से 8, राजस्थान से 5, तेलंगाना से 2 और ओडिशा से भी एक मामला सामने आया है।

इंसाकोग के अनुसार, दिसंबर 2023 में 279 मामले JN.1 सब वेरिएंट के संबंध में रिपोर्ट किए गए थे, जो बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यह वैरिएंट विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ज्यादा खतरनाक नहीं बताया गया है, लेकिन इसका तेजी से प्रसार हो रहा है।

कोरोना के JN.1 वेरिएंट में लोगों में फ्लू जैसे लक्षण आ रहे हैं, जैसे खांसी, बुखार, और जुकाम। इसके बावजूद, अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों में पहले से ही गंभीर बीमारियों के मरीज शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow