Etah News: बढ़ती सर्दी में आलू और तिलहनी फसलों पर खतरा बरकरार

Etah News: बढ़ती सर्दी में आलू और तिलहनी फसलों पर खतरा बरकरार

Jan 2, 2024 - 11:09
 0  81
Etah News: बढ़ती सर्दी में आलू और तिलहनी फसलों पर खतरा बरकरार
: :
playing

फसलों में भी नुकसान होने की आशंका है। जिसको देखते हुए कृषि विभाग ने सलाह जारी की है। फसलों में हल्की सिंचाई करने का परामर्श प्रमुख रूप से दिया है। सर्दी का प्रकोप सोमवार को भी देखने को मिला। पारा गिरने से गलन भरी सर्दी पड़ रही है। सर्दी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग घरों से नहीं निकलना चाहते हैं।

कोहरा तो नहीं पड़ रहा है। मगर ठिठुरन भरी सर्दी हाड़ कंपा रही है। इस सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं आलू व सरसों के साथ ही अन्य तिलहनी फसलों में झुलसा रोग लगने की आशंका है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने बताया कि तापमान गिरने के साथ ही आद्रता बढ़ने से रबी की फसलों में कीट व रोग के प्रकोप बढ़ गया है। आलू में पछेती झुलसा, तिलहनी फसलों में माहू या पाला से फसलों के प्रभावित होने की आशंका है।

 आलू की फसल में पछेती झुलसा रोग से बचाव के लिए हल्की सिंचाई करें। इसके अलावा खेत के चारों ओर धुआं करें एवं नर्सरी में पौधे के बचाव के लिए पॉलीथिन या पुआल से ढक कर रखें। वहीं किसान फसल में फफूंदनाशक का बार-बार छिड़काव न करें।