Delhi Crime : चाकू से 50 वार करके हत्या, युवक ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

Dec 29, 2023 - 09:30
 0  21
Delhi Crime : चाकू से 50 वार करके हत्या, युवक ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
Follow:

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी स्थित भागीरथी विहार में बुधवार रात माहिर उर्फ इमरान (20) की कुछ युवकों ने 50 से अधिक वारकर हत्या कर दी।

वारदात के समय माहिर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता रहा, लेकिन भीड़ ने उसे बचाने का साहस नहीं जुटाया। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इस बीच माहिर ने सड़क पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। हत्या की सूचना मिलने के बाद जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

 क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस को घटनास्थल पर खून से सना चाकू बरामद हुआ। जांच दल ने मौके से साक्ष्य जुटाए। बाद में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि माहिर पर चाकू से कई वार किए गए हैं।

सही संख्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि आरोपियों से कुछ समय पूर्व माहिर का झगड़ा हुआ था। कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश में बृहस्पतिवार दिनभर दबिश दी गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद से भागीरथी विहार इलाके में दहशत का माहौल है। माहिर के परिवार ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। दोस्तों के पास जाने की बात कहकर निकला था माहिर परिवार के साथ गली नंबर-2, विजय विहार, लोनी में रहता था।

परिवार में मां रोशन खातून के अलावा बड़े भाई समीर, साहिल के अलावा दो छोटी बहनें हैं। वर्ष 2017 में बीमारी के बाद माहिर के पिता मो. शहजाद की मौत हो गई थी। माहिर पहाड़गंज में फ्लेक्स बोर्ड बनाने का काम करता था। बुधवार शाम को वह पहाड़गंज से लोनी स्थित घर लौट आया था। इस बीच वह दोस्तों के पास जाने की बात कहकर बाइक लेकर घर से निकल गया।

रात को परिजन उसे कॉल करते रहे, लेकिन फोन नहीं उठा। काफी देर बाद पुलिसकर्मी ने फोन उठाकर भाई समीर को भागीरथी विहार आने के लिए कहा। इधर-उधर भागता रहा माहिर, किसी ने नहीं की मदद रात करीब 8:45 बजे आरोपियों ने गली नंबर-11, लाखन चौक पर माहिर को घेर लिया। आरोपियों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार शुरू कर दिए। माहिर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा, लेकिन किसी भी ने उसे बचाने का साहस नहीं जुटाया।

आरोपियों ने पेट, कमर, टांग, गले, हाथ, चेहरे पर 50 से अधिक वार किए। माहिर मौके पर तड़पता रहा, लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। लोग पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर इंतजार करने लगे।

इस बीच माहिर की मौत हो गई। तीन माह पहले हुआ था कुछ लड़कों से झगड़ा जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि तीन माह पूर्व माहिर का फैजल और दोस्तों से झगड़ा हुआ था। शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि इन लोगों ने ही माहिर पर जानलेवा हमला किया है। हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हुई या कोई और वजह है आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा होगा।