प्रभारी मंत्री के0पी0 मालिक ने सकीट ब्लाक के गांव पुरांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग कर दिलाई शपथ

Dec 29, 2023 - 08:41
 0  21
प्रभारी मंत्री के0पी0 मालिक ने सकीट ब्लाक के गांव पुरांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग कर दिलाई शपथ
Follow:

प्रभारी मंत्री के0पी0 मालिक ने सकीट ब्लाक के गांव पुरांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग कर दिलाई शपथ

 प्रभारी मंत्री ने निधौलीकलां ब्लॉक क्षेत्र में कंपोजिट स्कूल, सचिवालय, सामुदायिक शौचालय, गौशाला, प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण प्रभारी मंत्री ने कैलाशगंज में पीएम आवास, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ठंडी सड़क बिजलीघर का निरीक्षण कर लिया जायजा ।

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शासन के नवीन प्राथमिकता बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश मेडीकल कॉलेज में जनसामान्य हेतु बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे जल जीवन मिशन के तहत गांव में खोदी गई सड़कों को समय से ठीक कराया जाए,

जिससे कि आवागमन में कोई समस्या न हो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आवंटित लक्ष्य को पूर्ण कराएं, ग्राम सचिवालय का सदुपयोग करें, ग्राम सचिवालयों में पुस्तकालय की भी व्यवस्था की जाए, जिससे कि उसमें गांव के बच्चे पढ़ सकें।

इस अवसर पर विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड, विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, एमएलसी आशीष कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, एसएसपी राजेश कुमार सिंह, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, प्राचार्य मेडीकल कॉलेज डा0 संदीप गुप्ता, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी, सीवीओ एके सिंह, एसडीएम सदर सुश्री भावना, बीएसए दिनेश कुमार, डीएसटीओ प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण, ब्लाक प्रमुख पुष्पेन्द्र कुमार लोधी, चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज गुप्ता, भाजपा महामंत्री सुशील गुप्ता, प्रमोद गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे।