उप जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया सोरों मार्गशीर्ष मेला में मीडिया कैम्प का उदघाटन ।
सोरों सूकरक्षेत्र मेला मार्गशीर्ष में उप जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया मीडिया कैम्प का उदघाटन।
सोरों सूकरक्षेत्र (दिलीप कुमार सक्सेना)।सोरों सूकरक्षेत्र में प्रान्तीय मेला मार्गशीर्ष महोत्सव कोतवाली स्थित प्रागण मे लगे मीडिया कैम्प कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार दोपहर उप जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह एव जिला सूचना अधिकारी मिथिलेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधि विधान के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम संजीव कुमार एवं सूचना धिकारी मिथिलेश कुमार यादव को पटका पहनाकर वराह भगवान लक्ष्मी माता का छविचित्र भेंट कर सम्मानित किया। इसी क्रम मे कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे एवं अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार को भी पटका पहनाकर वराह भगवान लक्ष्मी माता का छविचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वही वरिष्ठ पत्रकार श्रीकृष्ण शरद एवं डा विनय कुमार शौनक को भी सम्मानित किया गया। आपको बता दे कि नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तर प्रदेश शाखा कासगंज द्वारा दो दशक से लगातार कैम्प लगता आ रहा है।जिसमे मेला कवरेज के साथ साथ जनहित मे गरीब असहाय लोगो को कम्बल वितरण व सूचना विभाग द्वारा कलेंडर , डायरी आदि वितरण की जाती है। कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियो का नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट इडिया शाखा कासगंज के जिलाध्यक्ष मनोज पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया। वही प्रान्तीय कार्य कारिणी सदस्य विक्रम पाण्डेय ने संगठन की विस्तृत जानकारी दी । ओर समय समय पर किये जाने वाले तुलसीदास जयंती, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ,कुष्ठो भोजन वितरण आदि कार्यो को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अवधेश दीक्षित, संजीव कुमार बौबी ठाकुर, अरविंद एडवोकेट, आयुष भारद्वाज,आयेंद्र सिंह यादव उर्फ गुडडू, पंकज मिश्रा, अक्षय पालीवाल ,नुरूल इस्लाम, जुम्मन कुरैशी, विजय दास मौर्य, दिलीप सक्सेना, सौरव माहेश्वरी ,अश्वनी महेरे,जसवीर,श्रीभगवान पाराशर, पंकज पाराशरी, सोनू स्थापक , अभिषेक सक्सेना, राजीव तिवारी, अनुपम मिश्रा , राजा सक्सैना, दीपक पाराशर, अमित उपाध्यााय, गौरव मौर्य, शिवम दुबे, राहुल दुबे, उवैद अली, योगेंद्र कुमार, सुबोध माहेश्वरी, मनीष कुमार सहित आदि बडी संख्या मे जनपद के पत्रकार साथी मौजूद रहै।