गन्ने से भरी ट्रॉली छोड़, ट्रेक्टर लेकर फरार, पुलिस ने ऑटो पकड़ा
एटा। थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 01 ऑटो तथा एक गन्ने से भरी ट्रॉली को बरामद कर उनके स्वामियो को सुपुर्द किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिहं कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के परिदृश्य थाना जसरथपुर पुलिस दिनांक 25/26.12.2023 की रात्रि में गश्त के दौरान चोरो द्वारा पैट्रोल पंप ग्राम अशोकनगर थाना पटियाली जिला कांसगज से एक गन्ने से भरा ट्रैक्टर ट्राली चुराकर थाना जसरथपुर क्षेत्रांतर्गत लाने की सूचना पर बैरियर लगाकर सघन की गयी ।
तो उपरोक्त चोर गन्ने से भरी ट्रॉली को ग्राम खरसैला के पास छोडकर ट्रैक्ट्रर लेकर भाग गये। ट्रॉली को कब्जे में लेकर वाहन स्वामी/पुलिस को नियमानुसार सुपुर्द की गया।
2. दिनांक 16/17.12.23 की रात्रि में गश्त के दौरान नगला मोहन चौराहे के पास खेतों में एक बिना नम्बर प्लेट का इलेक्ट्रिक ऑटो खडा मिला आसपास काफी जानकारी करने पर भी ऑटो स्वामी की जानकारी नहीं हुयी।
ऑटो को कब्जे में लेकर आसपास के जनपदों में तथा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराया गया तो दिनांक 24.12.23 को जनपद हाथरस निवासी वाहन स्वामी ने थाना जसरथपुर आकर अपना ऑटो गौतमबुद्धनगर से चोरी हो बताया तथा अपने दस्तावेज भी प्रस्तुत किये तो ऑटो को स्वामी/पुलिस को नियमानुसार सुपुर्द किया गया। बरामदगी का विवरण- 1. इलेक्ट्रिक आटो न0 UP16LT7907 कलर आसमानी 2. एक अदद गन्ने से भरी ट्रॉली