कासगंज एस पी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत ऑपरेशन जागृति चलाया गया।

Dec 24, 2023 - 22:03
 0  17
कासगंज एस पी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत  ऑपरेशन जागृति चलाया गया।
Follow:

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा तथा सम्मान के लिये वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन के लिये आगरा जोन स्तर पर एक प्रोग्राम ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान चलाया जा रहा हैं दिनांक 24.12.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा महिला थाना क्षेत्रान्तर्गत मौ0 नगला अस्तल व मौ0 गन्दा नाला में, थाना ढोलना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बरखुरदारपुर, सेवर, नौगवां, सतपुरा माफी, रहमतपुर, सलेमपुर लाला व कस्बा बिलराम में, थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चंदपुरा गऊपुरा, दतलाना व लहरा में, थाना अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत मौ0 किदवाई नगर, लौहिया नगर, अम्बेडकर नगर, राजीव नगर, गाँधी नगर कस्बा अमांपुर में, थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला कुरैशी कस्बा सहावर में, थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मंगदपुर में, थाना गंजडुंडवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुजावलपुर में, थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत मौ0 इन्दरा नगर, इन्द्रपुरी व सराय पट्टी कस्बा सिढ़पुरा में तथा थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला अफजल थोक कस्बा भरगैन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया तथा युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया, हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया व जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु जागृत किया गया। इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो