कासगंज रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया योग शिविर का आयोजन।

Dec 24, 2023 - 18:49
Dec 24, 2023 - 18:56
 0  22
कासगंज रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया योग शिविर का आयोजन।
Follow:

कासगंज रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया योग शिविर का आयोजन।

 कासगंज रिजर्व पुलिस लाइन में योग शिविर का आयोजन कर वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वामा सारथी अध्यक्ष आशिमा दीक्षित के नेतृत्व में योगाचार्य यशवीर सिंह द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों को विभिन्न योगा आसनो का अभ्यास कराकर निरोग रहने हेतु जागरुक किया गया तथा योगाचार्य द्वारा योगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि नियमित योगाभ्यास से न सिर्फ शरीर स्वस्थ बनता है बल्कि यह हमें कई रोगो से लडने की शक्ति भी प्रदान करता है । योग को हम अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर कर सकते है और एक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर जीवन में रोग एवं तनाव मुक्त रह सकते है । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन, थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती सरिता तोमर, प्रभारी एलआईयू पूनम शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक कासगंज रविन्द्र मलिक एवं पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो