दबंग गुंडो के डर से कंपिल क्षेत्र के दलित परिवार ने लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर
दबंगई गुंडागर्दी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए दलित परिवार ने परेशान हो लगाया अपना घर मकान तथा जमीन बेचकर गांव से पलायन करने का पोस्टर
कंपिल/ फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में जनपद फर्रुखाबाद की तहसील/ब्लॉक कायमगंज के थाना कंपिल के ग्राम अगरतला मजरा खेतलपुर सौरिया में संगठित जातिवादी आतंकवादियों/दबंगों/गुण्डों और भूमाफियाओं का ऐसा आतंक है कि वहां का एक दलित परिवार पलायन को मजबूर हैं।
वो मकान तक बेचने का मन बना चुके हैं। उन्होंने अपने मकान के बाहर पोस्टर चस्पा कर रखा है। जिस पर लिखा है- मेरा घर बिकाऊ है। मामला कंपिल थाना क्षेत्र के गांव अगरतला का है। यहां के रहने वाले बलराम सिंह (अध्यापक) संगठित जातिवादी आतंकवादियों/दबंगों/गुण्डों और भूमाफियाओं की गुंडागर्दी से परेशान हैं।
इन लोगों का आतंक इतना है कि यहां रहने वाले दलित परिवार अपने को असुरक्षित पा रहे हैं और हर पल, हर दिन उन्हें कई तरह की आशंकाएं सतातीं रहती हैं। बताया जा रहा है कि यही कारण है , कई परिवार अपने मकान छोड़कर यहां से जा चुके हैं। दलित परिवार के लोगों का कहना है कि गांव में लगभग दो तीन ही दलित परिवार निवास करते हैं, बाकी पूरे गांव में बड़ी संख्या में उच्च जाति के लोगों की ही आबादी है।
इसलिए हमारा परिवार यहां के संगठित जातिवादी आतंकवादियों/दबंगों/गुण्डों और भूमाफियाओं बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से परेशान है ।और कई बार पुलिस को भी हालातों से अवगत करा चुके हैं। उसके बाद भी सुधार नहीं आया है।
इस इलाके में पुलिस गश्त बंद है और इसी का कुछ लोग लाभ उठा रहे हैं। यहां के उच्च जाति के युवा नशाखोरी करते हैं और दलित परिवारों के यहां चोरी आदि की वारदात को अंजाम देने के साथ महिलाओं और बच्चों से छेड़छाड़ भी करते हैं।
इस इलाके के छोटे बच्चों पर भी इसका असर पड़ रहा है। इससे परेशान होकर कई परिवार पलायन कर गए हैं और कई परिवारों ने अपने मकान बेचने का मन बना लिया है। इसीलिए मकान के बाहर मेरा घर बिकाऊ है । पोस्टर लगा दिया है।
इन पीड़ित परिवारों का कहना है कि उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए पुलिस से कई बार गुहार लगाई। लेकिन हर बार उनकी गुहार को अनदेखा किया जाता रहा । इसलिए अब उनके पास अपना घर मकान जमीन आदि संपत्ति बेचकर गांव से पलायन कर जाने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा है l