जे0एस0 विश्वविद्यालय में दो-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन

Dec 19, 2023 - 09:35
 0  22
जे0एस0 विश्वविद्यालय में दो-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन
Follow:

जे0एस0 विश्वविद्यालय में दो-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन

जे0एस0 विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद में दो-दिवसीय अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन दिवस पर देश-विदेश से आये हुये प्रतिभागियों ने कई शोध पत्रों का वाचन किया।

आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुश्री प्रसेला भौमिक, दुबई का विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ0 सुकेश यादव चेयरपर्सन डाॅ0 गीता यादव प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 पी0एस0 यादव मैनेजिंग ट्रस्टी श्री अशोक यादव कुलपति डाॅ0 बी0पी0 अग्रवाल एवं डायरेक्टर जनरल डाॅ0 गौरव यादव ने बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

सुश्री प्रसेला भौमिक, दुबई द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि प्रोद्योगिकी ने हमारे जीवन को काफी प्रभावित किया गया। जैसा कि हम जान चुके हैं कि तकनीक ने हमारे कार्यो को काफी आसान बना दिया है। आज हम जो भी कार्य तेजी से कर पाते है उसके पीछे कहीं न कहीं तकनीक ही छुपी होती है।

डाॅ0 वेरोनिका यार्नयख, रसिया स्टेट यूनिवर्सिटी मास्को, डाॅ मोरपाल विक्रम राठौर, नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी ताइवान, डाॅ0 सर्वर हुसैन, साउथ कोरिया, डाॅ0 ताहिर मुर्तजा, होंगकौंग, प्रो0 सुदीप तनवर अहमदाबाद गुजरात, प्रो0 लक्ष्मी त्रिपाठी, आगरा, डाॅ0 प्रवीन कुमार, सैफई ने आॅन-लाइन के माध्यम से सम्मेलन में आये सभी प्रतिभागियों को अपना सम्बोधन प्रस्तुत किया।

इसके तदोपरान्त डाॅ0 पंकज कुमार त्रिपाठी, शारदा यूनिवर्सिटी नोयडा, डाॅ0 जुबेर एम0एस0एच0 खान, जामियां मिलिया स्लामियां विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, प्रो0 अजीत कुमार शर्मा, लवली विश्वविद्यालय, पंजाब, डाॅ0 वन्दना नागल, इण्डियन इन्स्टीट्यूटट टेक्टनोलोजी, दिल्ली ने अपना सम्बोधन सम्मेलन कक्ष में प्रस्तुत किया।

 कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ देकर किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ0 सुकेश यादव ने कहा कि विज्ञान ओर प्रोद्योगिकी आधुनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसने मानव सम्भयता को गहराई में जाकर प्रभावित किया है।

अन्त में डायरेक्टर जनरल डाॅ0 गौरव यादव ने देश-विदेश से आये हुये विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि, अध्यापक, छात्र-छात्राओं को सःधन्यबाद देकर कार्यक्रम समाप्त करने की घोषण की। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 मुक्ती शर्मा, डाॅ0 नुसरत जहाॅ एवं चंचल खत्री ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow