फर्रुखाबाद सपा महानगर नगर की 51 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित
फर्रुखाबाद सपा महानगर नगर की 51 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित
समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने आज 51 सदस्य कार्यकारिणी घोषित कर दी है। कुलदीप भारद्वाज पूर्व सभासद, सलीम अंसारी, सारिक अली शारिक,रिषी अवस्थी, खुर्शीद अहमद खाँ अफजल खान एडवोकेट उपाध्यक्ष।
रजत महेश्वरी महासचिव, अमन भारद्वाज एडवोकेट कोषाध्यक्ष। श्रीमती ममता शर्मा एडवोकेट, आदित्य मिश्रा,डॉ शिवम अवस्थी, ठा0 जयवीर सिंह, अभिषेक गुप्ता,आरिफ खान,अतुल वर्मा, अमन सैनी, अभिषेक गिहार,उरुज खान अमित यादव, दीपांशु कटियार, मो० नसीफ कीस राडेन, रवि वाल्मीकि, रिंकू यादव सचिव,मोहित यादव एडवोकेट,विवेक सक्सेना, यूसुफ खान, हरिओम सक्सेना, साहिल यादवअर्चित मिश्रा,गोपाल दुबे, सत्यम वर्मा,रहीस मिर्जा तस्लीम, प्रशान्त कुमार शाक्य।
पंकज यादव, इरफान खान,मोहन दुबे इशांत सिंह,नवनीत तिवारी,मोहित पाल मो० नसीम, मो० रानू खान,विकास यादव, सूरज सक्सेना, श्रीमती सुनीता, राहुल भाटिया, सत्यम अवस्थी, लवी मिश्रा, गौरव सक्सेना एवं विमल कुमार गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य। जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह जी उर्फ मुन्नू बाबू रहे।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने की तथा संचालन महानगर महासचिव रजत क्रांतिकारी ने किया|बैठक में महानगर अध्यक्ष ने बताया राष्ट्रीय नेतृत्व की संस्तुति पर प्रांतीय नेतृत्व ने महानगर समाजवादी पार्टी की कमेटी को अनुमोदित कर दिया है। श्री मिश्रा ने कहा महानगर अध्यक्ष सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो के साथ हर विषम परिस्थितियों मैं खड़ा हूँ लेकिन पार्टी को एवं अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने के लिए हर तरीके से हम सभी पदाधिकारी लग जाये हम सभी की मेहनत ही 2024 के परिणाम तय करेगी,श्री मिश्रा ने कहा सभी नव नियुक्त पदाधिकारी अपने घर पर पार्टी का झंडा व नेम प्लेट भी लगाए।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि नवनियुक्त पार्टी के सभी पदाधिकारीयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई। मुन्नू बाबू ने कहा बड़ी कठिन परिस्थितियों में महानगर अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौपी गयी हैं।
महानगर कमेटी के साथियो को बड़ी गंभीरता के साथ विचलित न होते हुए लड़ाई को लड़ना है। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा आराम को बिल्कुल भूल जाये और पूरी तरह मेहनत से जुट जाएं क्यों कि 2024 की ये लड़ाई समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण लड़ाई है। हर तरह से हर कीमत पर हमें फर्रुखाबाद और उत्तर प्रदेश को जितना है।
यूनिस अंसारी ने कहा आज नवनियुक्त महानगर कमेटी के युवा चेहरो को देखकर कहना चाहता हूं जिस और जवानी चलती है उस और जमाना चलता है। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा की कार्यशैली को मैं भली भांति जानता हूं और मुझे विश्वाश है कि महानगर कमेटी फर्रुखाबाद ही नही बल्कि अपने कार्यो से पूरे उत्तर प्रदेश मे शानदार कार्यशेली वाली कमेटी होगी।
बैठक मे पुष्पेंद्र यादव,शारिक अली,रफी अंसारी ,रोमित सक्सेना पंकज गुप्ता आदि लोंगो ने विचार व्यक्त किये। बैठक मे शिवशंकर सर्मा, निजाम अंसारी,बेचेलाल यादव,मनोज गौर,पंकज यादव,एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद रहे।