कासगंज न्यूज़ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गंजडुंडवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Jul 20, 2023 - 20:24
Jul 20, 2023 - 21:17
 0  22
कासगंज न्यूज़ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गंजडुंडवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Follow:

अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, फेसबुक पर समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष किया पेश ।

कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 19.07.2023 को वादी मौहम्मद इमरान नि0 मौहल्ला पूरब थोक ने थाना गंजडुण्डवारा पर आकर तहरीर दी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अभि0 अर्जुन शाक्य नि0 गंजडुण्डवारा द्वारा समुदाय विशेष के संबंध में अभद्र वीडियो पोस्ट की है । जिसके संबंध में थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 209/23 धारा 153-ए,505(2),507 भादवि 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक कासंगज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज  जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.07.2023 को क्षेत्राधिकारी पटियाली  दीप कुमार पंत के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 209/23 में वांछित चल रहे अभियुक्त अर्जुन शाक्य पुत्र भगवान सिंह निवासी मौ0 कादरंगज रोड कस्वा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासंगज को कस्बा पटियाली रोड से समय करीब 14.36 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के थाना गंजडुण्डवारा पर आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।

गिरफ्तार अभि0 का विवरण-

1. अर्जुन शाक्य पुत्र भगवान सिंह निवासी मौ0 कादरंगज रोड कस्वा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासंगज । 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1) प्र0नि0  मुकेश कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज।

 2) निरी0 अपराध शिवशंकर गुप्ता थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

3) हे0का0 119 अवधेश कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

 4) हे0का0 278 भूपेन्द्र कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो