अवैध खनन कर रही जेसीबी को पकड़ा कई ट्रैक्टर ट्राली चालक लेके फरार, जेसीवी सीज

Dec 16, 2023 - 19:31
 0  38
अवैध खनन कर रही जेसीबी को पकड़ा कई ट्रैक्टर ट्राली चालक लेके फरार, जेसीवी सीज
Follow:

शमशाबाद,/फर्रुखाबाद। अवैध खनन कर रही जेसीबी को पकड़ा कई ट्रैक्टर ट्राली चालक लेके फरार।

जेसीवी सीज खनन अधिकारी द्वारा पकड़ी गई जेसीबी थाना पुलिस ने सीज की। 

जानकारी के अनुसार शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है जिसके चलते जगह-जगह खाना माफिया निर्भय होकर अवैध खनन की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं।

 इस अवैध खनन की प्रक्रिया को अंजाम देने वाले माफिया जहां एक ओर हजारों लाखों रुपए कमा कर मालामाल हो रहे हैं वही राजस्व विभाग को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं बताते हैं खनन माफिया आजकल अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकते हुए अवैध खनन की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उगरपुर के पास देखने को मिला।

 बताया गया है एक खनन माफिया द्वारा जेसीबी के सहारे 20 फीट ऊंचे टीले की खुदाई का कार्य कराया जा रहा था बही खोदी गई मिट्टी जिसे ट्रैक्टर ट्रालियों के सहारे ठिकाने लगाया जा रहा था घटना क्रम के अनुसार शनिवार को एक खनन माफिया के इशारे पर ग्राम उगारपुर जहा एक टीले की खुदाई का कार्य कराया जा रहा था।

 यहां मिट्टी को ठिकाने लगाने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों को लगाया गया था उधर अवैध खनन की मुखबर द्वारा सूचना खनन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी बही के आधार पर खनन अधिकारी प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे यहां माफिया के इशारे पर मिट्टी के अवैध खनन का कार्य जेसीबी के सहारे जारी था ।

उधर खनन अधिकारी की टीम को देख माफियाओं में हड़कंप मच गया खनन अधिकारी ने मिट्टी के अवैध खनन के कार्य में लगी जेसीबी को कब्जे में लिया जब तक अन्य लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाती तब तक कई ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली सहित फरार हो गए थे खनन अधिकारी द्वारा पकड़ी गई जेसीबी को शमशाबाद थाना पुलिस के हवाले कर दिया बही शमसाबाद थाना पुलिस द्वारा जेसीबी को सीज कर दिया गया।