जिलाध्यक्ष अपना दल(एस) के नेंतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 73 वीं पुण्यतिथि जिला कार्यालय कासगंज पर मनाई गई।

Dec 15, 2023 - 18:23
 0  17
जिलाध्यक्ष अपना दल(एस) के नेंतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 73 वीं पुण्यतिथि जिला कार्यालय कासगंज पर मनाई गई।
Follow:

जिलाध्यक्ष अपना दल(एस) के नेंतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 73 वीं पुण्यतिथि जिला कार्यालय कासगंज पर मनाई गई।

 कासगंज- 15 दिसम्बर 2023 दिन शुक्रवार समय दोपहर 12:00 बजे स्थान जिला कार्यालय अपना दल (एस) बिजली घर नंबर 1 के सामने निकट बिलराम गेट चौराहा कासगंज पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस/ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार मा0 दीदी अनुप्रिया पटेल के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) शमीम अहमद अल्वी के नेंतृत्व में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 73 वीं पुण्यतिथि मनाई गई! जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी के नेंतृत्व में सर्वप्रथम अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं के साथ लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की छवि चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी पलकों से उनको श्रद्धांजलि अर्पित की! तत्पश्चात जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवनी पर प्रकाश डाला हुए कहा कि आजादी के बाद बिना किसी जंग के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी नें 565 रियासतों का विलय भारत में करवाया था यही वजह है कि लोग उन्हें लौह पुरुष कहते है आज (15 दिसम्बर) सरदार पटेल की 73 वीं पुण्यतिथि हैं! जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी के नेंतृत्व में अपना दल (एस) कार्यकर्ताओ के साथ तीन नंबर माल गोदाम रोड पर पहुँचकर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को फल वितरण किए! वहीं जिला कार्यालय अपना दल (एस) बिजली घर नंबर 1 के सामने निकट बिलराम गेट चौराहा कासगंज पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि मनाने वालो में प्रमुख रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी ,का0 जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच कासगंज डॉ0 के0 एम0 गजनी कुर्बानियां, जिला कोषाध्यक्ष कासगंज सुभाष सुभाष चंद्र गुप्ता, जिला सचिव कासगंज अतीक अल्वी ,जिला उपाध्यक्ष कासगंज रामप्रकाश वर्मा, जिला महासचिव कासगंज पंडित मनोज दीक्षित,अफजल अब्बासी,जोन अध्यक्ष कासगंज थान सिंह कश्यप ,जिला कार्यकारिणी सदस्य कासगंज शंकर लाल वर्मा, जिला सचिव कासगंज ललित मोहन सविता ,समसुद्दीन अब्बासी, फखरुद्दीन सैफी,अध्यक्ष विधानसभा कासगंज अजब सिंह वर्मा,अध्यक्ष विधानसभा अमांपुर संजय यादव, अध्यक्ष विधानसभा पटियाली अजीज अहमद अंसारी,डाॅ0 अशोक कुमार श्रीवास्तव,पप्पू प्रधान,रमनपाल दिवाकर,मुकीम नेताजी,शेखर राजपूत सहित आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो