खाद्य सुरक्षा टीम ने पनीर मिष्ठान तथा दूध के लिए सैंपल मचा हड़कंप

Dec 13, 2023 - 19:16
 0  23
खाद्य सुरक्षा टीम ने पनीर मिष्ठान तथा दूध के लिए सैंपल मचा हड़कंप
Follow:

खाद्य सुरक्षा टीम ने पनीर मिष्ठान तथा दूध के लिए सैंपल मचा हड़कंप

 कायमगंज / फर्रुखाबाद। खाद्य सुरक्षा टीम ने आज मिष्ठान विक्रेता दुकानों से मिठाई पनीर दूध आदि खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए , इस कार्यवाही से दुकानदारों में काफी हलचल दिखाई दे रही थी ।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आसुतोष राय ने , खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार, आशीष वर्मा, विजेंद्र कुमार, अरुण मिश्रा के साथ लोहाई गली में छापा मारा। जहां दाऊजी मिष्ठान भंडार, गौतम राजपूत मिष्ठान भंडार, बाकेबिहारी मिष्ठान भंडार, कन्टूरी मिष्ठान भंडार की दुकान पर मिठाई व पनीर का सेंपल लिया। उसके बाद टीम टिलिया रोड पर पहुंची ।

जहां दूध विक्रेता पचरौली निवासी प्रेमसिंह, गंडुआ निवासी अबधेश कुमार, गंगादरवाजा निवासी सुमित, चौखड़िया निवासी विष्णुदयाल, हमीरपुर खास निवासी इस्तजाब अली के कैन से दूध का सेंपल लिया। इससे हडकंप मच गया।

टीम के आने की जानकारी पर कई दुकानो के शटर गिर गए। टीम अन्य दूध विक्रेताओं की तलाश में जुटी रही । लेकिन जैसे ही जानकारी अन्य दूध विक्रेताओं को हुई , वह सब रफूचक्कर हो गए। टीम के जाने के बाद खाद्य पदार्थ व मिष्ठान विक्रेता दुकानदारों ने संतोष व्यक्त करते हुए राहत की सांस ली।