सहावर 25000/- के इनामी अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार।
कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना सहावर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 25000/- के इनामी अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर व 310/- रु0 नकद बरामद । कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 11/12.12.2023 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी नगर/सहावर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 129/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अभियुक्त सुनील यादव पुत्र सुरेश चन्द यादव नि0 फगोता थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गुड़गुड़ी तिराहा के पास थाना क्षेत्र अमांपुर से पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । घटनाक्रम- दिनांक 11/12.12.2023 की रात्रि में थाना सहावर पुलिस को मुखविर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सन्दिग्ध व्यक्ति का मूवमेंट थानाक्षेत्र सहावर से कासगंज की तरफ हो रहा है । इसी सूचना पर थाना सहावर पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा गुड़गुड़ी तिराहा के आस-पास क्षेत्र में चैकिंग लगायी गयी । तभी चैकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । जिसे पुलिस टीम द्वारा पर्याप्त दूरी से टार्च की सहायता से रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्ति ने भागने का प्रयास करते हुए बिना सोचे समझे पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायररिंग शुरु कर दी, पुलिस पार्टी द्वारा भी जबाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ फायररिंग की गयी जिससे मोटर साईकल सवार के बाये पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया । पुलिस पार्टी द्वारा घायल के पास जाकर देखा गया तो उसकी पहचान सुनील यादव पुत्र सुरेश यादव नि0 फगोता थाना अमांपुर जनपद कासगंज के रुप में हुई । जो थाना कासंगज के मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 129/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सहावर जनपद कासगंज का वांछित अभियुक्त है एवं 25000/- रुपये का इनामी अपराधी है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, व 01 मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर रंग काला, जो थाना सहावर पर मु0अ0सं0 378/23 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित है व 310 रूपये बरामद हुए पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है । गिरफ्तार अभियुक्त – • सुनील यादव पुत्र सुरेश चन्द यादव नि0 फगोता थाना अमांपुर जनपद कासगंज । आपराधिक इतिहास- • मु0अ0सं0 83/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अमांपुर जनपद कासगंज । • मु0अ0सं0 129/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अमांपुर जनपद कासगंज । • मु0अ0सं0 198/20 धारा 306 भादवि थाना अमांपुर जनपद कासगंज । • मु0अ0सं0 714/22 धारा 379/411 भादवि कोतवाली नगर जनपद एटा । • मु0अ0सं0 777/21 धारा 401 भादवि कोतवाली नगर जनपद एटा । • मु0अ0सं0 778/23 धारा 413/414 भादवि कोतवाली नगर जनपद एटा । • मु0अ0सं0 196/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मिरहची जनपद एटा । • मु0अ0सं0 378/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना सहावर जनपद कासगंज । बरामदगी का विवरण- • 01 अवैध तमंचा 315 बोर • 03 खोखा कारतूस 315 बोर • 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर • 01 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर • 310 रु0 बरामद पुलिस टीम का विवरण – • प्र0नि0 श्री लोकेश कुमार भाटी थाना सहावर जनपद कासगंज । • उ0नि0 भूदेव सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज । • उ0नि0 किशन सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज । • का0 सतेन्द्र थाना सहावर जनपद कासगंज । • का0 दिलीप कुमार थाना सहावर जनपद कासगंज। • का0 सुधीर कुमार थाना सहावर जनपद कासगंज । • का0 जोगेन्द्र सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज । • का0 शैलेन्द्र एसओजी टीम कासगंज । • का0 कुंवरपाल एसओजी टीम कासगंज ।