थाना-दिवस में नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्या

Dec 10, 2023 - 09:58
 0  30
थाना-दिवस में नवांगतुक  प्रभारी निरीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्या
Follow:

थाना-दिवस में नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्या

कायमगंज/ फर्रुखाबाद । आज थाना- दिवस नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक रामअवतार की अध्यक्षता में किया गया उन्होंने आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर तथा उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 क्षेत्र के देशराज पुत्र सियाराम निवासी ग्राम ज्योना ने अपनी जगह पर कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। इसी प्रकार क्षेत्र की सोनकली निवासी पैथान ने अपनी पैतृक संपत्ति पर कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।उन्होने जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए प्रभारी निरीक्षक से गुहार लगायी है।

 अलग-अलग क्षेत्रों से जमीनी विवाद,अबैध कब्ज़ा तथा राजस्व विभाग से सम्बंधित शिकायती पत्र मुख्य रूप आये। कुल 3 शिकायती पत्र आये जिसमें 1 शिकायती पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। Si.नीरज,Si.सुनील कुमार यादव ,Si.उपदेश कुमार ,कानूनगो विमल कुमार आदि अधिकारी व राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।