दहेज में लिया 1 रुपया, हेलीकॉप्टर से घर ले आया दुलहनिया

Dec 9, 2023 - 18:08
Dec 9, 2023 - 18:10
 0  688
दहेज में लिया 1 रुपया, हेलीकॉप्टर से घर ले आया दुलहनिया
Follow:

लोगों का सपना होता है कि दूल्हा हेलीकॉप्टर से आए. मंडप सजा हो और पर अगुवानी हो और दुल्हा तैयार होकर सीधे मंडप पहुंचे. पर इसके लिए चाहिए बहुत पैसा.

अब हर किसी के बस की तो ये बात होने से रही. यूपी के सहारनपुर में ये कल्पना सच साबित हुई है. सहारनपुर के कस्बा गंगोह क्षेत्र के एक गांव बिलासपुर में ऐसी ही शादी हुई है. दूल्हे ने शादी के लिए 1 रुपये दहेज लिया है. दूल्हा अपनी दुलहन को लेने हेलीकॉप्टर से मंडप तक पहुंचा. दुलहन की विदाई देखकर लोगों की आंखें चौंधियां गईं. दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर आया था, हर किसी को यह किसी सपने की तरह लग रहा था. दूल्हे ने पूरी की मां की अंतिम इच्छा दूल्हे के मां का सपना था कि वह अपने बेटे की शादी बिना दहेज के करे लेकिन दुलहन हेलीकॉप्टर से आए. मां की कुछ साल पहले मौत हो गई.

दूल्हे ने यह सपना सच कर दिखाया. बेटा अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर में बैठाकर लाया. हेलीकाप्टर से हुई दुलहन की विदाई दूल्हे का नाम नीरज है. वह पानीपत में रहता है. जैसे ही वह बारात लेकर बिलासपुर पहुंचा तो देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. दूल्हा दुलहन की विदाई देखने सैकड़ों लोग आ गए क्योंकि लड़की की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर आया था. बिलासपुर के रहने वाले राकेश पांचाल ने अपनी बेटी पूजा की शादी पानीपत के रहने वाले नीरज पांचाल से की है.

 दूल्हा नीरज पांचाल अपनी पत्नी पूजा को हेलीकॉप्टर में लेकर उड़ गया. जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव में बने हेलीपैड पर उतरा तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग दुलहन की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे.