दबंगों से परेशान मोहल्लेवासी,पलायन करने को मजबूर, लगाए पोस्टर

Dec 9, 2023 - 17:56
 0  37
दबंगों से परेशान मोहल्लेवासी,पलायन करने को मजबूर,  लगाए पोस्टर
Follow:

दबंगों से परेशान मोहल्लेवासी,पलायन करने को मजबूर, लगाए पोस्टर

 कायमगंज/फर्रुखाबाद। दबंग की दबंगई से परेशान दलित वर्ग के मोहल्ले वासियों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए हैं ।आपको बता दें कि कोतवाली व कस्बा कायमगंज के मोहल्ला बगिया मंगूलाल निवासी अनूप पुत्र अशोक कुमार ने क्षेत्राधिकारी कायमगंज को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनके मोहल्ले के 30 घर के लोग मोहल्ले के ही दबंग लोगों की दबंगई से परेशान है । 

उन्होंने बताया कि दबंग लोग आए दिन घरों में घुसकर मारपीट करते हैं ।और गली में तमंचे लहराते हैं । पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल दबंग को बैठा लेती है । और छोड़ देती है । जिससे दलित वर्ग के लोग काफी परेशान हो चुके हैं । और उन्हें जान का खतरा बना हुआ है ।इस कारण सभी ने संयुक्त रूप से मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाए हैं ।