आजमगढ़ में खाद्य विभाग ने कई दुकानों में मारे छापे, जांच के लिए भेजे गए 11 नमूने

आजमगढ़ में खाद्य विभाग ने कई दुकानों में मारे छापे, जांच के लिए भेजे गए 11 नमूने

Dec 8, 2023 - 21:19
 0  35
आजमगढ़ में खाद्य विभाग ने कई दुकानों में मारे छापे, जांच के लिए भेजे गए 11 नमूने
Follow:

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य विभाग ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के चौरहे पर दूध की शुद्धता की जांच करने के लिए फेरी कर दूध बेचने वाले दूधियों की जांच की गई। मौके पर बाइक से दूध की बिक्री कर रहे तीन लोगों से नमूने लिए गए। इसके साथ ही सिधाारी क्षेत्र में अरहर की दाल का नमूना लिया। इसके साथ ही मुबारकपुर में दो बाइक से बिक्री को ले जाए जा रहे नमूने को लेकर जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान दूधियों में हड़कंप मचा रहा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान दूध का नमूना, सरसों के तेल का नमूना सहित बड़ी मात्रा में दुकानों से खाद्य उत्पादों के नमूनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद इन मामलों में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में दूधिए अपने दूध को सड़कों के किनारे गिराकर भाग निकले। खाद्य विभाग का कहना है कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

जियाउल हक की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।