कासगंज खबर डी एम व एस पी ने बाढ़ग्रस्त तटवर्ती गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Jul 19, 2023 - 18:25
Jul 19, 2023 - 19:34
 0  53
कासगंज खबर डी एम  व एस पी ने बाढ़ग्रस्त तटवर्ती गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Follow:

जिलाधिकारी ने गंगा नदी के पार बाढ़ग्रस्त तटवर्ती गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

 कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ तहसील पटियाली क्षेत्र के कादरगंज से आगे गंगा पार बाढ़ग्रस्त तटवर्ती ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। ग्रामवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर स्थित को परखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्राम वासियों को खानपान, ठहरने एवं उपचार आदि की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। यहां समस्त प्रशासनिक व्यवस्थायें चुस्तदुरूस्त रखी जायें। जिलाधिकारी द्वारा गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत गंगा के किनारे बसे नगला खिमाई, म्यूनी, भक्ति नगला, नगला मोहन, कादरगंज घाट, कादरगंज खाम, नगला पट्टी, न्योली फतूहाबाद आदि तटवर्ती गांवों के स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि गावों के आसपास खेतों में पानी का जलभराव हुआ है। ग्रामवासियों के घर अभी सुरक्षित हैं। इन क्षेत्रों में समस्त प्रशासनिक व्यवस्थायें कर दी गई हैं। बाढ़ चौकियां पूर्ण सक्रिय हैं। पंचायतीराज विभाग एवं चिकित्सा विभाग की टीमें क्षेत्र में तैनात हैं।

आकस्मिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत ग्रामवासियों के ठहरने के लिये राहत शिविरों की व्यवस्था कर दी गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अधिकारी ध्यान रखें कि ग्रामवासियों को कोई समस्या उत्पन्न न हो। बाढ़ चौकियां पूर्ण सतर्कता बरतें और हर समय सक्रिय रहें। बढ़ते जल स्तर पर हर समय पैनी नजर रखी जाये। चिकित्सा कैम्प, पशु टीकाकरण, पेयजल व्यवस्था, राहत शिविर, दवाओं की उपलब्धता, मेडीकल किट्स, तटबंधों की सुरक्षा, गोताखोर व नावों आदि की समस्त व्यवस्थायें पूर्ण रखी जायें।

 अधिशाषी अभियंता सिंचाई अरूण कुमार ने बताया कि गंगा के इस पार सिंचाई विभाग के सभी बंधे सुरक्षित हैं। बरौना व अन्य जहां बंधों में कुछ कमियां आ गई हैं, उन्हें तेजी से ठीक कराया जा रहा है। सिंचाई विभाग की टीमें मौके पर लगी हुई हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह, तहसीलदार, एडीओ पंचायत तथा राजस्व, सिंचाई एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो