फर्रुखाबाद के शमसाबाद में धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़, पर्यावरण को खतरा

Dec 3, 2023 - 18:42
 0  97
फर्रुखाबाद के शमसाबाद में धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़, पर्यावरण को खतरा
Follow:

लकड़ी माफियाओ का कारनामा परमिशन 5 ब्रक्षों का काट कर उड़ा दिए 11 पेड़ विभागीय अधिकारी खबर के बाबजूद भी बेखबर

 शमशाबाद /फर्रुखाबाद इसे पुलिस तथा बनाधिकारियों की लापरवाही कहे तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि लकड़ी माफिया आजकल दिन दहाड़े हरे भरे वृक्षों को काटकर पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे हैं बही अधिकारियों को भी गुमराह कर हर महीने हजारों लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

सबसे बड़ी बात यह है जिन वृक्षों को कटवाए जाने के लिए बन विभाग से माफियाओं द्वारा परमिशन लिया जाता है उनका निरीक्षण आवश्यक होता अफसोस निरीक्षण के बाबजूद भी उच्चाधिकारियों उल्टा सीधा दर्शाकर स्वस्थ पेड़ो को कटवाए जाने का परमिशन दे दिया जाता है।

 अधिकारियों की लापरवाही का फायदा उठाते माफिया दिनदहाड़े हरे हरे ब्रक्षो को कटवाकर शायद बन विभाग तथा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो को चुनौती दे रहे हैं ताजा उदाहरण कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम रजला मई स्थित एक इंटर कॉलेज के पास देखा गया।

 लकड़ी माफिया राजू तथा गुड्डा द्वारा वन विभाग के उच्चाधिकारियों को गुमराह कर पांच सागौन के वृक्षों काटे जाने का परमिशन लिया वो भी गिरी अवस्था में माफिया देश का लाभ उठाते हुए वृक्षों को कटवा दिया उधर लकड़ी माफियाओ के काले कारनामो की जानकारी जब क्षेत्रीय समाचार प्रतिनिधियों को हुई तो मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने पाया इसी गांव के निवासी विक्रम सिंह के खेत के खेत के पास 10 सागौन तथा एक नीम था लकड़ी माफियाओ ने सौदा कर कटवा दिया बताया गया है।

 माफियाओं द्वारा बनाधिकारियों से 5 ब्रक्षो का परमिशन मांगा गया था जबकि मौके पर खड़े ग्यारह ब्रक्षो को ही उड़ा दिया गया। जानकी बन विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया था संभवता अधिकारियों को गुमराह कर माफियाओं को परमिशन दिलाया गया परमिशन मिलने के बाद लकड़ी माफियाओं ने बुलंद हौसलों के साथ सभी 11 वृक्षों पर आरे चलवा दिए इन हरे भरे ब्रक्षो को कटवाने के बाद ट्रैक्टर ट्रालियों से ठिकाने लगा दिया गया ।

उक्त प्रकरण की जानकारी जब क्षेत्रीय समाचार प्रतिनिधियों द्वारा बनाधिकारियो को दी गई रेंजर का कहना था पांच पेड़ गिरे हुए जिन्हें काटे जाने का परमिशन दिया गया था उन्हें गुमराह कर हरे भरे स्वस्थ पेड़ो को काटा गया उक्त प्रकरण की जांच कर कर लकड़ी माफियाओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी मालूम रहे शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में में लकड़ी माफियाओ द्वारा एक लम्बे समय से हरे भरे ब्रक्षो के काटे जाने का दौर जारी है।

 हरे भरे वृक्षों को काटकर जहां एक ओर लकड़ी माफिया हर महीने हजारों लाखों रुपए हर महीने कमाई कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से वृक्षों की कटाई कर धरती का आभूषण उजाड़ रहे हैं जो भविष्य के लिए एक खतरे का संकेत है हालाकि सरकार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वृक्षारोपण अभियान चलाकर हजारों लाखों ब्रक्षों को लगवाने का कार्य करती है ।

वहीं दूसरी ओर लकड़ी माफिया अधिकारियों से सांठ गांठ बनाकर अवैध कटान कराते जो बास्तबिक प्राकृतिक पर्यावरण के साथ खिलवाड़ है लोगो का कहना था अगर प्रशासन इस और गंभीर नहीं हुआ तो बो दिन दूर नहीं जब लोगों को खुले आसमान के नीचे स्वच्छ हवा का भी मिलना दुश्वार होगा।