भाजपा किसान मोर्चा की तीन दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

Dec 3, 2023 - 18:11
 0  21
भाजपा किसान मोर्चा की तीन दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
Follow:

भाजपा किसान मोर्चा की तीन दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

 कासगंज। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से सोरों स्थित स्टेडियम में तीन दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता कराई जा रही है। रविवार को किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डीएस लोधी के नेतृत्व में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। नमो कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सांसद राजवीर सिंह के पुत्र सौरभ सिंह, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा रहे।

मुख्य अतिथि सौरभ सिंह ने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री के खेलकूद संबंधी विजन को आगे बढ़ाने के लिए किसान मोर्चा ने जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि नमों कबड़ी प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर गुप्ता, रंजीत ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत अन्य ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।