कृषि रक्षा अधिकारी बीके सिंह ने 39 दुकानों पर मारा छापा 4 लाइसेंस किए निलंबित

Dec 3, 2023 - 13:53
 0  31
कृषि रक्षा अधिकारी बीके सिंह ने 39 दुकानों पर मारा छापा 4 लाइसेंस किए निलंबित
Follow:

कृषि रक्षा अधिकारी बीके सिंह ने 39 दुकानों पर मारा छापा 4 लाइसेंस किए निलंबित

कायमगंज/फर्रुखाबाद। आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बीके सिंह ने सदर तहसील में जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं आलू एवं शाकभाजी अधिकारी, कायमगंज तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी एवं अपर जिला कृषि अधिकारी, तहसील अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-सदर एवं अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा कीटनाशी दुकानों पर छापे मारे गए।

छापे के दौरान कीटनाशी के 10 नमूनें ग्रहित किये गये। 39 प्रतिष्ठानों पर छापा व निरीक्षण की कार्यवाही की गयी। नमूनों को जॉच हेतु प्रदेश की प्रयोगशलाओं में भेजा जायेगा। परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर सम्बन्धित विकेता के विरुद्ध न्यायालय में वाद संस्थित करने के साथ ही विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।

जाँच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने एवं बिना किसी कारण प्रतिष्ठान बंद कर कर दिया गया है जिनके लाइसेन्स निलम्बित किये गये। जिनमें मैसर्स दीपक ट्रेडर्स जहानगंज। मैसर्स जयदुर्गा बीज भण्डार शमशाबाद। मैसर्स आदर्श कृषि सेवा केन्द्र रोशनाबाद। मेसर्स चतुर्वेदी बीज भण्डार शमशाबाद।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। स्टॉक तथा बिकी रजिस्टर जो जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विकेताओं को दिया जाता है सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है।

समस्त बिकेता जिन कीटनाशी कम्पनियों के कीटनाशक दवा बिकी कर रहे हैं उसके अथॉरिटी का अंकन लाइसेंस में अवश्य करायें। छापें के दौरान लिये गये नमूनों में परीक्षण उपरान्त 02 नमूनें अधोमानक पाये गये जिनके विरूद्ध न्यायालय में वाद दायर करा दिया गया है। मैसर्स किसान एजेन्सीज पपियापुर ब्लॉक ब्लॉक बढपुर एवं मैसर्स फौजी बीज भण्डार, ग्राम पुठरी विकासखंड मोहम्मदाबाद के नमूने अधोमानक पाए गए।