24 घंटे में महिला के 2 हत्यारे गिरफ्तार: फोन व मंगलसूत्र बरामद

Dec 3, 2023 - 13:49
 0  212
24 घंटे में महिला के 2 हत्यारे गिरफ्तार: फोन व मंगलसूत्र बरामद
Follow:

24 घंटे में महिला के 2 हत्यारे गिरफ्तार: फोन व मंगलसूत्र बरामद

 फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सगुना हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली कायमगंज पुलिस ने थाना शमशाबाद के ग्राम कुइयांखेड़ा निवासी पवन पुत्र गोवर्धन लाल एवं ग्राम हंसापुर गोराईपुर निवासी एहशान उर्फ झब्बू पुत्र लाल मियां को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मीडिया को बताया की महिला की हत्या के मामले में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तो पता चला पवन ने अपने साथी की मदद से महिला की हत्या की थी।

पवन की महिला से बातचीत हुई थी उसने महिला को घटनास्थल पर बुलाया था। वहां आरोपियों ने शराब पी और कहासुनी के आवेश में महिला की हत्या कर दी। उसके कपड़े जलाकर छुपा दिए और महिला का मोबाइल फोन व मंगलसूत्र लेकर चले गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से महिला का मोबाइल फोन मंगलसूत्र बरामद कर लिया है।

 आरोपियों की निशानदेही पर जलाकर छुपाए गए कपड़े भी बरामद किए गए हैं। पवन पर आठ मुकदमे दर्ज है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस को बताया गया कि हमारा मृत महिला के यहां आना जाना था। 22 नबम्बर को महिला को फैजबाग के पास बुलाया था। हम तीन लोग उसे साथ लेकर पशु अस्पताल फैजबाग के पीछे गन्ने के खेत में पेड़ के नीचे बैठे। आपस मे बातचीत के दौरान सभी लोगों ने शराब पी।

महिला हम लोगों से एक लाख रूपये देने का दबाव बनाने लगी। हम लोगों ने रूपये देने से मना किया तो महिला भड़क गयी और जेल भिजवाने की धमकी देने लगी। इस बात से हम लोगों ने गुस्से में आकर महिला का गला दबाकर हत्या कर दी।

लाश की पहचान न हो सके इसलिये उसके कपडे उतारकर आग लगा दी थी कुछ अधजले कपडे अस्पताल के पास ही झाडि़यों में छिपा दिये थे।मालूम हो कि कोतवाली कायमगंज के ग्राम प्रेम नगर निवासी दयाराम की 44 वर्षी पत्नी सगुना 22 नवंबर को गायब हो गई थी। दयाराम ने 28 नवंबर को पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।