माता-पिता को मेट्रो स्टेशन पर छोड़कर आठ लाख की नकदी-गहने लेकर युवती फरार

Dec 2, 2023 - 08:59
 0  162
माता-पिता को मेट्रो स्टेशन पर छोड़कर आठ लाख की नकदी-गहने लेकर युवती फरार
Follow:

Up Ghaziabad: कौशांबी। माता-पिता को वैशाली मेट्रो स्टेशन पर छोड़कर युवती चार लाख रुपये नकद और करीब चार लाख के गहने लेकर गायब हो गई।

मामला 9 नवंबर का है, पिता ने अब कौशांबी थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस युवती की तलाश के लिए मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज जांच रही है। मेरठ में रहने वाले दंपती अपनी 23 साल की बेटी के साथ कहीं जा रहे थे।

वैशाली मेट्रो स्टेशन पर बेटी को सामान के पास छोड़कर पिता टिकट लेने चले गए, जबकि मां पैर में दिक्कत के कारण धीरे-धीरे चलकर आ रहीं थी। पिता जब टिकट लेकर पहुंचे तो बेटी मौजूद नहीं थी। आसपास तलाशा, लेकिन कोई अतापता नहीं लगा।

थक-हारकर दंपती घर चले गए। लोक-लिहाज के डर से दंपती ने किसी को कुछ नहीं बताया और बेटी को तलाशने में जुट रहे। परिजन ने एक युवक पर संदेह जताते हुए थाने में शिकायत दी है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।