जनपदीय अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक

Nov 23, 2023 - 19:33
 0  15
जनपदीय अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक
Follow:

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रदीप अग्रवाल आई0ए0एस0 गुरूवार को जनपद मुख्यालय पहुंचे

एटा। नोडल अधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए नोडल अधिकारी ने शीतलपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागवाला के भारतीय विद्या निकेतन स्कूल प्रांगण एवं शहरी क्षेत्र के बैकुण्ठी भवन कैलाशगंज में आयेाजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

 नोडल अधिकारी ने इस दौरान दोनों स्थलों पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर योजनाओं के संतृप्तीकरण के संबंध में जानकारी की एवं पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए 15 नवम्बर को जनपद लखीमपुर खीरी, सोनभद्र से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा का 26 जनवरी 2024 को होगा समापन जनपद के समस्त 569 ग्राम पंचायतों, 10 निकाय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होंगे अनेकानेक कार्यक्रम।

पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी, डीडीओ प्रवीन कुमार राय, पीडीडीआरडीए सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, एसडीएम सदर सुश्री भावना, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, डीसी एनआरएलएम प्रतिमा निमेष, बीएसए दिनेश कुमार, डीएसओ कमलेश गुप्ता, चेयरमैन श्रीमती सुधा गुप्ता, ईओ संजय कुमार गौतम, डीडी कृषि रोताश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, भारी संख्या में लाभार्थी आदि मौजूद रहे।