Noida पुलिस का कड़ा एक्शन: 15 दिनों में 95 हजार चालान काटे

Noida पुलिस ने यातायात जागरूकता माह के दौरान ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की, 15 दिनों में 95,000 से अधिक जुर्माने लगाए।

Nov 23, 2023 - 18:15
 0  11
Noida पुलिस का कड़ा एक्शन: 15 दिनों में 95 हजार चालान काटे
Noida पुलिस का कड़ा एक्शन
Follow:

यूपी के नोएडा में चल रहे यातायात माह के दौरान नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भरा पड़ा है सबक। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है और इस दौरान 15 दिनों में 95 हजार से अधिक चालान काटे हैं।

पुलिस के अनुसार, सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट पहने लोगों को किया गया है, जिनकी संख्या 49,937 है। साथ ही, बिना पार्किंग के चालान 9,381 हैं, जबकि प्रदूषण न बनाने वाले वाहनों का भी चालान काटा गया है, जिनकी संख्या 4,491 है।

इसके अलावा, ट्रैफिक विभाग ने बिना इंश्योरेंस, बिना डीएल, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, फोन पर बात करते समय, रॉन्ग साइड जाने वाले वाहनों और अन्य गलतियों पर भी कार्रवाई की गई है।

इसके साथ ही, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डग्गामार यात्री बसों पर भी कड़ी नजर रखी है और इस दौरान 1 नवंबर से 17 नवंबर तक 5,640 बसों के चालान काटे हैं।

गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने इस मामले में ट्रैफिक पुलिस की कड़ी कार्रवाई की बात बताते हुए कहा कि यातायात माह के दौरान अलर्ट मोड पर रहा जा रहा है और वाहन चलाने वालों पर गलतियों की कार्रवाई हो रही है।

नोएडा पुलिस ने डग्गामार यात्री बसों पर भी नकेल कसने की शुरुआत की है और इसमें बिना फिटनेस और अन्य किसी तरीके की खामी के चलते चालान काटे गए हैं। वे भी आगे भी इसी तरीके से कार्रवाई जारी रखेंगे।