तेल की दुकान पर लगी विकराल आग कई लोग झुलसे

Nov 22, 2023 - 16:27
 0  17
तेल की दुकान पर लगी विकराल आग कई लोग झुलसे
Follow:

तेल की दुकान पर लगी विकराल आग कई लोग झुलसे कायमगंज

 ब्रेकिंग न्यूज़- 

फर्रुखाबाद। कायमगंज गुड मंडी चौराहा के पास तेल की दुकान स्थित है जिसमें किसी कारणव श आग लग गई जिसमें शिवम 17 वर्षीय सूरज 16 वर्षीय . उज्जवल गुप्ता. आदि लोग झुलत गए।

 घायलों को कायमगंज के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया जलती हुई आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि चौराहे पर गंगा दरवाजा रोड बंद हो गया कुछ लोगों की चर्चाओं के अनुसार जलनशील तेल तारपीन का तेल पेट्रोल आदि. का भंडारण दुकान पर मौजूद था सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि देखते हुए पुलिस मौके पर मौजूद है समाचार लेकर जाने तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची रिपोर्टर -मनोज जौहरी