वेश्यावृति धंधे में 3 लडक़ी, एक दलाल समेत 5 गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 नवम्बर रूपनगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर वेश्यावृत्ति के मामले का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में तीन लडक़ी शामिल है और इसमें चौथा दलाल बताया जा रहा है, जबकि पांचवा आरोपी इस वेश्यावृत्ति के धंधे को ऑपरेट करने वाला मैनेजर बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तरी जिला डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि रूप नगर क्षेत्र में चल रहे अनैतिक तस्करी निवारण अधिनियम के तहत दंडनीय वेश्यावृत्ति के धंधे के बारे में थाना रूप नगर में सूचना मिली थी। तुरंत थाना अध्यक्ष किरण पाल राणा की देखरेख में एसआई गौरव की देखरेख में गठित टीम ने तुरंत कार्रवाही करते हुए सूचना के आधार पर छापेमारी की जहां से पुलिस टीम ने नकली कस्टमर बनकर मामले का खुलासा कर छापा मारा जहां से पांच आरोपियों को मौके पर धर दबोचा।
पकड़े गए आरोपियों में तीन लड़कियां शामिल है और इसमें चौथा दलाल बताया जा रहा है जबकि पांचवा आरोपी इस वेश्यावृत्ति के धंधे को ऑपरेट करने वाला मैनेजर बताया जा रहा है। सभी से पूछताछ की जा रही है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की इन लोगों पर पहले भी कोई मामला दर्ज हुआ है या नहीं इस की जांच की जा रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पूंछ तांछ में अगर इन्होंने पुलिस को सही बताया तो और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। क्योंकि बाहरी राज्यों से अगवा करके लाई गई लड़कियों को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल देते है। फिर लड़कियां इस धंधे में फंस जाती है। उनके घर वाले भी उनको ढूंढ़ नहीं पाते हैं।