युवक की हत्या करने वाले दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा व कारतूस बरामद

युवक की हत्या करने वाले दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा व कारतूस बरामद

Nov 18, 2023 - 23:33
 0  12
युवक की हत्या करने वाले दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा व कारतूस बरामद
Follow:

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा गांव के पास शुक्रवार की रात में बदमाशों से पुलिस की मूठभेड़ हुई। जिसमें कुछ दिनों पूर्व युवक की हत्या कर शव नदी में फेकने के दो आरोपी पुलिस की गोली से घायल हुए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल की बहन पर बुरी नजर रखने के चलते सूरज की हत्या किए जाने की बात बदमाशों ने बताया है। 

शहर कोतवाली पुलिस शुक्रवार की रात हाफिजपुर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मनचोभा गांव की तरफ जाने वाले सिक्स लेन बाईपास से बाइक सवार कुछ बदमाश आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम बदमशों के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद ही एक बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखायी दिए। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई किया तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों बाइक लेकर गिर पड़े। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मो. आमिर व अंकुश यादव निवासी मनचोभा थाना शहर कोतवाली बताया। इनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, बुलेट बाइक व चाकू बरामद किया है। पूछताछ में मो. आमिर ने बताया कि वह, अंकुश यादव व सूरज अच्छे दोस्त थे। सूरज मेरी बहन पर गंदी निगाह थी और वह बहन से मोबाइल पर चैटिंग करता था। कई बार उसे मना किया लेकिन नहीं माना तो अंकुश के साथ मिल कर बीते 11 नवंबर को उसे शराब पिलाया और फिर मनचोभा गांव स्थित शिव मंदिर के आगे जंगल में ले जाकर चाकू से पेट व गले पर वार कर हत्या कर दिया। इसके बाद शव को पास स्थित तमसा नदी में फेक दिया।

जियाउल हक की रिपोर्ट

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।