पूर्व विदेश मंत्री के बाग में आम के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव

Nov 16, 2023 - 20:16
 0  91
पूर्व विदेश मंत्री के बाग में आम के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
Follow:

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :-- पूर्व विदेश मंत्री के बाग में आम के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के आम के बाग में युवक का पेड़ पर शव लटके होने की सूचना पर इलाके में फैली सनसनी।

 सूत्रों के अनुसार कई दिनों से आम के पेड़ पर काफी ऊंचाई पर लटके होने से मृतक का शव सड़ व गल चुका है सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको नीचे उतार कर कब्जे में लेकर जांच में जुटी सूचना और मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल साक्ष्य किये एकत्रित मौके पर पहुंची मृतक की दादी भू देवी ने युवक की पहचान अपने 18 वर्षी पौत्र विकास के रूप में की ।

मृतक युवक मानसिक रूप से था विक्षिप्त और करीब 20 दिन से घर से गायब था - पिता विकास के पिता ने बताया कि विक्षिप्त होने के कारण पूर्व में भी वह कई कई दिनों के लिए गायब हो जाता था कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिलसरी का मामला