संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता समिति द्वारा हुआ शिक्षण सामग्री का वितरण व स्वास्थ्य परीक्षण

संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता समिति द्वारा हुआ शिक्षण सामग्री का वितरण व स्वास्थ्य परीक्षण

Nov 4, 2023 - 22:38
 0  18
संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता समिति द्वारा हुआ शिक्षण सामग्री का वितरण व स्वास्थ्य परीक्षण
Follow:

आजमगढ़। संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता सेवा समिति द्वारा आज आजमगढ़ जिले के कुंभ में स्थित कंपोजिट विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) में उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए मौसमी बुखार व डेंगू जैसे रोगों से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधी दवा (इलेक्ट्रो होम्योपैथी) पिलाई गई और बच्चों को शिक्षा पर विशेष बल देने हेतु प्रेरित करते हुए निशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नियामत अली वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य बरदह व प्रधानाध्यापक सुनील कुमार राय सहित विद्यालय पर उपस्थित सभी शिक्षकगण का माल्यार्पण करते हुए किया गया। विद्यालय पर उपस्थित सभी शिक्षकगण ने समिति की सराहना की।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार राय ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि समिति के द्वारा सदैव सहयोग मिलता आ रहा है मैं इस समिति का आभारी हूं।

इस अवसर पर समिति के संस्थापक डॉक्टर जे आर प्रजापति ने बताया कि हमारी समिति सदैव शिक्षित समाज और स्वस्थ समाज बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है इसी क्रम में आज यहां विद्यालय पर उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए रोग प्रतिरोधी दवा पिलाई गई और शिक्षण सामग्री का वितरण बच्चों की शिक्षा के प्रति मानसिक क्षमता को बढ़ाने के लिए किया गया।

इस अवसर पर समिति के संस्थापक डॉक्टर जे आर प्रजापति, क्षेत्र पंचायत सदस्य बरदह नियामत अली व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार राय, अभिषेक आनंद, अपिल सरोज, प्रमोद कुमार, अतुल कुमार सिंह, साहब राज, संतारा देवी,गीता देवी,रेनू गौतम सहित स्कूल से स्टाफ व काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

जियाउल हक की रिपोर्ट

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।