रिश्वत लेते लेखपाल नरेश कुमार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा, रिश्वत के रुपए बरामद

Nov 4, 2023 - 08:03
 0  248
रिश्वत लेते लेखपाल नरेश कुमार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा, रिश्वत के रुपए बरामद
Follow:

रिश्वत लेते लेखपाल नरेश कुमार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा, रिश्वत के रुपए बरामद

कायमगंज/ फर्रुखाबाद। एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने योजना बनाकर रिश्वतखोर लेखपाल नरेश कुमार को पकड़ लिया है l बताया गया कि कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला प्रीतम नगला निवासी लेखपाल नरेश कुमार जाटव तहसील कायमगंज में बीते 4 वर्ष से तैनात है l

उनकी इस समय वहां थाना मेरापुर के कुरारा क्षेत्र में तैनाती है l कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गणेशपुर निवासी नेत्रपाल को पैमाइश करवानी थी लेखपाल ने पैमाइश करने के लिए नेत्रपाल से 20 हजार रुपए मांगे l बाद में 10 हजार में बात तय हो गई लेखपाल की रिश्वतखोरी से परेशान नेपाल ने घटना की जानकारी कानपुर की एंटी करप्शन टीम को दी हैl

टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर जटाशंकर ने करीब एक दर्जन सदस्यों के साथ रिश्वतखोर लेखपाल को पकड़ने की योजना बनाई l योजना के तहत लेखपाल को नगर कायमगंज में बस स्टेशन के निकट होटल पर बुलाया गया l वहां नेत्रपाल ने लेखपाल नरेश कुमार को 10 हजार रुपए दिए तभी टीम के सदस्यों ने लेखपाल नरेश को दबोच लिया और उसके पास से रिश्वत के 10 हजार रुपए भी बरामद कर लिए l

एंटी करप्शन टीम रिश्वतखोर लेखपाल को लेकर थाना कादरी गेट पहुंची हैl घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गयाl मालूम हो कि लेखपाल बिना रिश्वत लिए हुए शायद ही कोई काम करते होl इस मामले में तहसील सदर के कई लेखपाल चर्चित में है l रिपोर्टर अभिषेक गुप्ता