UP पुलिस में 50 वर्ष से अधिक आयु वाले पुलिसकर्मी होंगे रिटायर

Oct 28, 2023 - 07:49
 0  632
UP पुलिस में 50 वर्ष से अधिक आयु वाले पुलिसकर्मी होंगे रिटायर
Follow:

UP Police prishment on 50 year old लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस में 50 वर्ष से अधिक की आयु वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा रिटायर, स्क्रीनिंग होगी शुरू. 30 मार्च 2023 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी जाएगी।

एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज/एडीजी जोन/सभी 7 पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पुलिस के सभी विभागों को आदेश भेजा गया है. 30 नवंबर तक सभी अफसर 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवा निवृत्ति दिए जाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट मुख्यालय भेजेंगे. PAC में ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट 20 नवंबर तक भेजने के आदेश दिए गए हैं।

 सवाल यह भी आता है कि क्या निष्क्रिय पुलिसकर्मी ही निकाले जायेंगे या मोटी तोंद वाले जिनपर 100 मीटर भी नहीं दौड़ा जाता है और वो बदमाश को पकड़ लेते हैं। आईपीएस पीपीएस अफसर भी होंगें क्या इस श्रेणी में ..?