सड़क के किनारे बड़े तथा छोटे वाहन खड़े करने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 5 दिवसीय अभियान

सड़क के किनारे बड़े तथा छोटे वाहन खड़े करने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 5 दिवसीय अभियान

Oct 27, 2023 - 16:49
 0  16
सड़क के किनारे बड़े तथा छोटे वाहन खड़े करने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 5 दिवसीय अभियान
Follow:

आजमगढ़। सड़क के किनारे, होटल, ढाबों, पेट्रोल पम्प व अन्य स्थानों पर वाहन खड़ा करने पर होगी कार्यवाही

होटल, ढाबा, पेट्रोलपम्प संचालकों को प्रतिष्ठान के सामने रोड़ पर वाहन खड़ा न कराने हेतु दिए गए निर्देश

आपको बता दें कि दिनांक-26.10.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा मुख्य सड़कों व हाईवे के किनारे वाहनों के बेतरतीब पार्किंग करने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से 5 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। 

जिसमें जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों के 73 स्थानों पर कुल 449 वाहनों को चेक किया गया तथा अवैध रुप से सड़क के किनारे खडे कुल 64 वाहनों का अधिकतम धनराशि से चालान किया गया।

 जिसमें थाना गम्भीरपुर से 18, मुबारकपुर से 16, निजामाबाद से 12, देवगांव से 07, कन्धरापुर से 04, जहानागंज से 02, बरदह से 02 तथा थाना फूलपुर से 01 वाहन का चालान किया गया है।

जियाउल हक की रिपोर्ट

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।