आयुष्मान योजना का लाभ जनता को दिलाने में जुटी योगी सरकार

Oct 26, 2023 - 20:38
 0  22
आयुष्मान योजना का लाभ जनता को दिलाने में जुटी योगी सरकार
Follow:

CM Yogi Adityanath: स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ प्रदेश के समुचित विकास की दिशा में योगी आदित्यनाथ सरकार नित नए प्रयास कर रही है।

इसी कड़ी में योगी सरकार आयुष्मान योजना का सीधा लाभ जनता को दिलाने का काम कर रही है। हाल ही में, प्रदेश सरकार ने एक दिन में डेढ़ लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का दावा भी किया था। एक दिन में देश के किसी भी राज्य द्वारा हासिल की गई ये संख्या सबसे ज्यादा है।

 प्रदेश सरकार द्वारा यह भी बताया गया था कि हर व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। तो वहीं, अब आयुष्मान योजना से महिला राशन कार्ड धारकों को सीधे जोडने का काम करी है। सरकार का लक्ष्य है कि जल्द ही प्रदेश के 3.19 करोड़ पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों में से कुल 13.74 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का सीधा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

 आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज हो सकता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस योजना का लाभ वो परिवार उठा सकते है जिनकी शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 3 लाख रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख रुपए से कम है। साथ ही, उन लोगों के पास गृहस्थी राशन कार्ड होना चाहिए। क्योंकि, प्रदेश सरकार जल्द ही राशन कार्ड धारकों को भी आयुष्मान योजना का लाभ देने का फैसला लेने जा रही है।

5 लाख तक मिल सकेगा मुफ्त इलाज कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद 3.19 करोड़ पात्र घरेलू राशन कार्ड धारक परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलना शुरु हो जाएगा। फिलहाल, प्रदेश के 3,603 अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। पांच साल पहले शुरू हुई इस योजना का अब तक कुल 25 लाख लोग फायदा उठा चुके हैं।

इनके इलाज पर सरकार ने 3,407 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 17 सितंबर से प्रदेश में अभियान चलाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। तो वहीं, अब कार्ड को कैंप लगाकर बांटा जाएगा। इतना ही नहीं, लोगों को आयुष्मान कार्ड राशन की दुकानों के जरिए भी बांटे जाएंगे। आपको बताते चले कि 25 सितंबर को सरकार ने ऐसा दावा किया था कि आयुष्मान भव अभियान के तहत महज चार दिनों के अंदर पांच लाख से ज्यादा आयुष्मान भारत कार्ड बनाये जा चुके हैं।