महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया।

Oct 26, 2023 - 19:40
 0  21
महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक  किया।
Follow:

ढोलना क्षेत्रान्तर्गत मिशन शक्ति टीम द्वारा लटूरी इण्टर कालेज ढोलना में नुक्कड़ नाटक जैसी करनी वैसी भरनी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक किया गया ।

प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 4 (दिनांक 14.10.2023 से दिनांक 30.10.2023 तक) के तहत आज दिनांक 26.10.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत मिशन शक्ति टीम द्वारा लटूरी इण्टर कालेज ढोलना में नुक्कड़ नाटक जैसी करनी वैसी भरनी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक किया गया तथा महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमत्री सामुहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी, साथ ही किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर निम्न नंबरों पर तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ढोलना,प्रभारी मिशन शक्ति श्रीमती सरिता तौमर,कालेज प्रधानाचार्य एवं छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो