ठेकमा बाजार में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व, पुलिस रही मुस्तैद
ठेकमा बाजार में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व, पुलिस रही मुस्तैद
ठेकमा, आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के ठेकमा बाजार में आज मंगलवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर मेले में पुलिस बल तैनात रहा। आपको बता दें कि क्षेत्र का यह सबसे बड़ा मेला रहता है। दशमी के दिन ठेकमा बाजार का मेला सकुशल संपन्न कराने और मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरदह थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ लगातार पुरी सक्रियता के साथ मेले में चक्रमण कर रहे थे। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। ठेकमा चौकी इंचार्ज राम कृपाल सोनकर भी मय हमराह पुलिस बल के साथ मेले में मौजूद रहे।
दशहरा मेला देखने आए लोगों से ठेकमा बाजार पूरी तरह खचाखच भरा रहा। दुकानदारों ने पटरियों पर अपनी दुकान लगाकर मेले की रौनक को बढ़ा दिया।
मिठाई की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गई। मेले में खासकर बच्चों ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया। मेले में बच्चों ने खाने पीने की चीजों का भी आनंद उठाया। इस दौरान खिलौनों की दुकानों पर खूब भीड़ नजर आई। मेले में सजी घरेलू वस्तुओं की दुकान से महिलाओं ने भी खरीदारी की। इस मौके पर थानाध्यक्ष बरदह विनय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह चौकी इंचार्ज ठेकमा राम कृपाल सोनकर, कांस्टेबल साजिद खान, आशुतोष, विवेक गिरी सहित अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।
जियाउल हक की रिपोर्ट