Pakistan in Semi Final: पाकिस्तान अब ऐसा होने पर ही खेल सकता है वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल

Pakistan in Semi Final: पाकिस्तान अब ऐसा होने पर ही खेल सकता है वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल

Oct 24, 2023 - 09:05
 0  17
Pakistan in Semi Final: पाकिस्तान अब ऐसा होने पर ही खेल सकता है वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल
Follow:

पाकिस्तान पर अब वर्ल्ड कप से बाहर होने की तलवार लटक गई है. इसकी वजह अफगानिस्तान से मिली हार है. वह हार जिसकी कीमत मेन इन ग्रीन को बहुत महंगी पड़ी। बाबर आजम की टीम को गहरा घाव लगा है. इस घाव का इलाज है या नहीं, यह अब उनके अगले मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट की स्थिति पर भी निर्भर करेगा। यहां की परिस्थितियों का मतलब बाकी टीमों के प्रदर्शन से है. सीधे शब्दों में कहें तो अफगानिस्तान से हार के बाद समीकरण इतनी तेजी से बदले हैं कि पाकिस्तान का मामला खटाई में पड़ गया है.

चेन्नई में अफगानिस्तान के हाथों 8 विकेट से मात खाने के बाद अंक तालिका में पाकिस्तान की स्थिति में कोई फर्क नहीं आया है. वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में वह अभी भी 5वें नंबर पर हैं. यानी अपनी पुरानी जगह पर. लेकिन, अफगानिस्तान उसे हराकर छठे नंबर पर पहुंच गया है, जिससे बाबर की सेना डर गई है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों को 5 मैचों के बाद 2 जीत और 3 हार मिली है। दोनों के बिंदु भी एक जैसे हैं. यानी बेहतर रन रेट के कारण ही पाकिस्तान अफगानिस्तान से आगे है.
अब आप कहेंगे कि पाकिस्तान तो आगे है, फिर उस पर वर्ल्ड कप से बाहर होने की तलवार कैसे लटक रही है? इस सवाल का जवाब आपको आगे के मैचों के शेड्यूल से पता चल जाएगा.

अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान अंदर, इंग्लैंड बाहर!
पाकिस्तान ने 9 में से 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसके 4 अंक हैं और उसका रन रेट -0.400 है. अभी उन्हें 4 मैच और खेलने हैं. ये चार मैच दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हैं। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे ये चारों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. ताकि उनके 8 अंक उनके खाते में जुड़ जाएं और साथ ही रन रेट भी ठीक हो जाए. अगर पाकिस्तान अपने अगले चार मैच जीत लेता है तो उसकी 6 जीत भी हो जाएंगी. इसका मतलब है कि इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जायेंगे.

अगर रन रेट खराब है तो जीत हासिल होगी तो पाकिस्तान को यही दुआ करनी होगी

हालांकि, अगर पाकिस्तान रनरेट का ख्याल नहीं रखता है और सिर्फ जीत दर्ज करता हुआ आगे बढ़ता है तो फिर इस सूरत में उसे ये दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका अपने आखिरी 4 मैच, जो कि उसे बांग्लादेश, भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से खेलने हैं, उनमें से कम से कम 2 हारे. इस तरह उसके 9 मैच में 5 जीत ही रहेंगे.

साउथ अफ्रीका नहीं हारा तो न्यूजीलैंड की हार की दुआ करनी होगी कि वो अपने आखिरी 3 मैच में से कम के कम 2 हारे. ये मुकाबले न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं. ऐसा होने पर न्यूजीलैंड के कुल 9 मैचों में 5 जीत ही रहेंगे और वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा. मतलब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति

बहरहाल, जहां तक पॉइंट्स टेबल के मौजूदा समीकरण का सवाल है, उसमें तो अभी टॉप की फोर टीम भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया है. भारत ने अपने सभी 5 मैच जीते हैं और उसके 10 अंक है. वहीं 5 में से 4 मैच जीतकर न्यूजीलैंड के 8 अंक हैं. साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 4 मैच में से 3 जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच में 2 जीते, 2 हारे हैं.

पाकिस्तान के चैप्टर का निचोड़ ये है!

कुल मिलाकर अभी बदलाव की काफी गुंजाइश है. लेकिन, इस पूरी कहानी का लब्बे-लुबाब यही है कि अफगानिस्तान ने हराकर जो तमाचा मारा, उसके असर के बाद पाकिस्तान के लिए अब सबकुछ अपने हाथ में रह नहीं गया. अभी तो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की एक धुंधली तस्वीर उसके लिए दिख भी रही है. लेकिन, आगे बचे मैचों में एक मुकाबला भी और हारे तो इस टीम की कहानी वहीं पर खत्म हो जानी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow