तहसील दिवस में 55 बीघा स्कूल की जमीन पर कब्जे को लेकर टीम गठित

Oct 21, 2023 - 18:13
 0  35
तहसील दिवस में 55 बीघा स्कूल की जमीन पर कब्जे को लेकर टीम गठित
Follow:

तहसील दिवस में 55 बीघा स्कूल की जमीन पर कब्जे को लेकर टीम गठित

तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम लंबित मामलों पर हुए नाराज, अधिकारियों को दिए संख्त निर्देश, 147 में 14 का मौके पर निस्तारण

कायमगंज/फर्रुखाबाद । शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम के पास बिल्सड़ी में 55 बीघा बंद स्कूल की जमीन का मामला आया । इस पर उन्होंने जांच टीम गठित की है। एडीएम ने लंबित मामलों पर नाराज हुए और समय पर निस्तारण के निर्देश दिए।

 तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में हुआ। एडीएम ने राजस्व, पुलिस, बिजली व अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा जिला मुख्यालय में होने वाली समीक्षा बैठक में देखा जा रहा है की कायमगंज की शिकायतों के निस्तारण देरी हो रहा है। फरियादी चक्कर लगा रहे है। ऐसे में फरियादियों की शिकायते न्यायोचित तरीके से निस्तारण करे।

पुुलिस से कहा वह भी अपने अपने क्षेत्र में जमीन से संबंधित मामले देखे और निस्तारण करे। उन्होंने गैरहाजिर अधिकारियों को लेकर नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर 147 शिकायते आई, जिसमें 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान फरियादियों में गुलवाजनगर निवासी महेंद्र सिंह ने सरकारी भूखंड पर अवैघ कब्जे की शिकायत की। गांव कमलपुर दूदेमई निवासी रामपाल ने शिकायत की गांव के एक व्यक्ति ने उसके खेत पर अवैध कब्जा कर लिया। जब लेखपाल ने नाप की तो गलत नापा। उसने दस हजार रुपए भी ले लिए। इस पर एडीएम ने लेखपाल का स्पष्टीकरण मांगते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

भाकियू के नेता चंद्रसिंह जाट ने कहा पुलगालिब से लेकर सराय पटेल, रेलवे स्टेशन से गंगादरवाजा तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। इस पर एडीएम ने ईओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कंपिल क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर निवासी वेवा राममूर्ति ने फरियाद की उसे पचास वर्ष पहले पट्टा मिला था। उस पर वह मवेशी व उपले पाथती थी। 8 अक्टूबर को वर्तमान प्रधान समेत अन्य लोगो ने आकर मिट्टी डालकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। नवाबगंज के गांव अचरा तकीपुर निवासी हरिनंदन सिंह गंगवार ने सरकारी नलकूप की बोरिंग नई होने के बाद भी पानी नहीं आ रहा है। इससे फसले सूख रही है।

अचरा तकीपुर के ही कौशलेंद्र गंगवार ने प्रार्थना पत्र दिया कि पीडब्लूडी की सड़क पर दबंग अतिक्रमण किए हुए है। इस पर एडीएम ने एसडीएम को जांच कर कब्जा हटाने के निर्र्देश दिए। कंपिल के बिल्सड़ी निवासी ओमशिव चतुर्वेदी ने कहा 60 वर्ष पहले ग्राम समाज की 55 बीघा जमीन का स्कूल से नाम से पट्टा किया गया था।

 स्कूल बंद हो गया है। अब कुछ लोग जमीन को हड़पना चाहते है। इस पर एडीएम ने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए है। गांव अलियापुर निवासी ललित कुमार ने कहा गांव में सरकारी गूल पर कुछ लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा है। उसे खुलवाया जाए। इस मौके पर विधायक डा. सुरभि, एसडीएम यदुवंश कुमार, तहसीलदार आलोक कटियार, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।