राज्य स्तरीय आई टी सी प्रतियोगिता में कासगंज से सहायक अध्यापक दिलीप प्रताप सिंह का हुआ चयन।
राज्य स्तरीय आई टी सी प्रतियोगिता में कासगंज से सहायक अध्यापक दिलीप प्रताप सिंह का हुआ चयन।
आई.सी.टी.आधारित कक्षा शिक्षण के लिए किए जाएंगे सम्मानित।
कासगंज समस्त जनपद स्तर से चयनित प्रतिभागियो के लिए राज्य स्तरीय आई०सी०टी० आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 से 11 अगस्त, 2023 के मध्य एस. सी. ई. आर. टी. ( लखनऊ) के सभागार में किया गया, जिसमें सभी जनपदों के जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 2-2 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। चयनित प्रतिभागियों द्वारा कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु आई०सी०टी० एवं नवीन तकनीकी विधाओं का प्रस्तुतीकरण किया,प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण के आधार पर मूल्यांकन किया गया। विशेषज्ञों द्वारा किये गये मूल्यांकन के आधार पर कुल 150 प्रतिभागियों में से आई०सी०टी० प्रतियोगिता के 60 विजेता शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम घोषित किए गए हैं। जिसमें जनपद कासगंज के शिक्षक दिलीप प्रताप सिंह जो सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय उकर्री, ब्लॉक सोरों का चयन हुआ है। दिलीप अपने विद्यालय पर आई.सी.टी. आधारित कक्षा शिक्षण से बच्चों के लिए शिक्षा को सुगम बना रहे हैं। दिलीप प्रताप के चयन पर विद्यालय के प्र ०अ० त्रिवेंद्र सिंह ,दुष्यंत शर्मा एवं समस्त स्टाफ के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी जिसमे प्रमुख रूप से योगेश यादव ,गौरव शर्मा विनीता यादव, अल्पना, हेमलता ,राधा प्यारी, सुमन कुरील, मलिखान सिंह पाल आदि मौजूद रहे।