ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार चौकीदार की हुई मौत

Oct 20, 2023 - 18:47
 0  33
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार चौकीदार की हुई मौत
Follow:

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार चौकीदार की हुई मौत –

मृतक का पिता कपिल थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैl वह आज सगाई की रस्म अदायगी के लिए कायमगंज सब्जी मंडी से सब्जी लेने आया था 

कायमगंज / फर्रुखाबाद । कंपिल नगर के मोहल्ला मांझगांव पूर्व के निवासी शंभूदयाल श्रीवास्तव थाने में चौकीदार है। उसका 24 वर्षीय पुत्र सतेंद्र शादी बारात में हलवाई का कार्य करता है। शुक्रवार को कंपिल के राजकुमाार राठौर की पुत्री की गोदभराई का कार्यक्रम था, जिसमें राजकुमार का पुत्र प्रवीन व सतेंद्र बाइक से सब्जी खरीदने के लिए कायमगंज मंडी समिति आया था।

 जब दोनो बाइक से वापस जा रहे थे । तभी कायमगंज -कंपिल मार्ग पर स्थित मेदपुर पुलिया के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक में जोरदर टक्कर मार दी l जिसमें सतेेन्द्र ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। पहिया उसके ऊपर से निकल गया। जबकि प्रवीन दूर जा गिरा। सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

दुर्घटना की सूचना पर कंपिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस से सतेंद्र के शव को अस्पताल लाया गया। जहां से एक मेमो कोतवाली भेजा गया। पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे लेकर कंपिल थाने ले गई। सूचना पर परिजन सीएचसी पहुंचे। जहां सतेंद्र का शव देखकर बिलख पड़े। उसकी पत्नी सोनम का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था । मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था।

उसकी छ: बहने हैं। मृतक की एक पुत्री मानवी चार वर्ष की है। थाना कंपिल के दरोगा मुनीर खान ने सीएचसी पहुंच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंपिल कायमगंज वार्डर घटनास्थल होने के कारण कायमगंज व कंपिल पुलिस में सीमा क्षेत्र को लेकर भ्रम की स्थिति रही। लेकिन जब मामला साफ हुआ तो कंपिल पुलिस ने सीएचसी आकर पंचनामा भरा।