वोटर चेतना महाभियान के अंतर्गत भाजपा की एक कार्यशाला का आयोजन

Oct 19, 2023 - 21:02
 0  17
वोटर चेतना महाभियान के अंतर्गत भाजपा की एक कार्यशाला का आयोजन
Follow:

वोटर चेतना महाभियान के अंतर्गत भाजपा की एक कार्यशाला का आयोजन

फर्रुखाबाद । आज वोटर चेतना महाभियान के अंतर्गत भाजपा की एक कार्यशाला का आयोजन सी.पी. गेस्ट हॉउस कायमगंज में हुआ, जिसमें नये मतदाताओं कों पार्टी सें जोड़ने पर फोकस किया गया! भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि भाजपा की सरकार में बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ सर्व समाज कों मिला हैं!

सरकारी योजनाओं में 30% हिस्सेदारी अल्पसंख्यक समाज कों मिली हैं, जबकि वोट मात्र 8% भाजपा कों मिला! अब अल्पसंख्यक समाज कों वोट प्रतिशत बढ़ाने की जरुरत हैं, जिससे नरेन्द्र मोदीजी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन सकें और पसमांदा मुस्लिम कों आगे बढ़ाने का कार्य कर सकें!

डॉ अरशद मंसूरी ने मोदी मित्र अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा में जिम्मेदारी सें बंचित लोगों कों “मोदी मित्र” बनाकर पार्टी सें जोड़ने का अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाया जायेगा! भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जय गंगवार ने बताया कि 29अक्टूबर सें 03 दिसंबर 2023 तक नये वोट बढ़वाने और फर्जी मतदाताओ के वोट कटवाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जायेगा!

 कायमगंज नगर के मण्डल अध्यक्ष चेतन तिवारी ने कहा कि 29 अक्टूबर कों प्रधानमंत्री जी “मन की बात” कार्यक्रम के फोटो सरल एप्प पर अवश्य अपलोड करें! बैठक का सफल संचालन मण्डल महामंत्री वरुण गंगवार ने किया! इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार चक, मोदी मित्र अभियान के सहप्रभारी मोहम्मद वसीम मंसूरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष हामिद हुसैन, राजमंगल दीक्षित, अखिलेश शर्मा, अरुण सक्सेना, सभासद हासिम मंसूरी, रामकिशोर उर्फ़ झगडू यादव, बबिता वर्मा, सुषमा शाक्य आदि लोग उपस्थित रहें!