चोरी की कार व 7 मोटर साइकिलों सहित आधा दर्जन शातिर चोर गिरफ्तार

Oct 19, 2023 - 20:55
 0  18
चोरी की कार व 7 मोटर साइकिलों सहित आधा दर्जन शातिर चोर गिरफ्तार
Follow:

चोरी की कार व 7 मोटर साइकिलों सहित आधा दर्जन शातिर चोर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद । कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने चोरी की कार व 7 मोटरसाइकिल सहित आधा दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया कर लिया। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने पुलिस लाइन चौराहा बैरियर के निकट चेकिंग के दौरान हुंडई एक्सेंट कार नंबर यूपी 30 वाई/ 6595 की चेकिंग की।

पुलिस ने कार सवार दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिस को चकमा देकर एक चोर भाग गया। पुलिस ने अलग-अलग वाहनों पर चार सवारो को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीन तालाब के निकट झाड़ियां में छिपाए गए काटे गये मोटर पार्ट्स भी बरामद किए।

 पकड़े गए चोरों में कादरीगेट के पुरानी घटिया घाट निवासी कन्हैया पुत्र बृजेश थाना कमालगंज के ग्राम दरौरा निवासी रंजन पुत्र शिवेश अग्निहोत्री, सत्येंद्र उर्फ शनि पुत्र देवेंद्र सिंह एवं ग्राम सदरियापुर निवासी रजनेश पुत्र रमेश शर्मा जनपद एटा थाना जसरथपुर के ग्राम सूरजपुर निवासी राजकुमार पुत्र मुन्नू सिंह जनपद हरदोई थाना व कस्बा शाहाबाद निवासी मोहम्मद कासिम पुत्र सैफुल्लाराय शामिल है।