नवरात्रि पर संत तपस्वी जल संरक्षण एव जन जागरूकता समिति ने की मंदिर परिसर व उससे जुड़े रास्तो की सफाई

नवरात्रि पर संत तपस्वी जल संरक्षण एव जन जागरूकता समिति ने की मंदिर परिसर व उससे जुड़े रास्तो की सफाई

Oct 16, 2023 - 21:08
 0  31
नवरात्रि पर संत तपस्वी जल संरक्षण एव जन जागरूकता समिति ने की मंदिर परिसर व उससे जुड़े रास्तो की सफाई
Follow:

बरदह,आजमगढ़। एक विचित्र पहल संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता समिति द्वारा शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर की गई। समिति के द्वारा आज आजमगढ़ जिले के चौकी मोड़ स्थित श्री राम जानकी मंदिर में व मंदिर से जुड़े रास्तों पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत समिति के सदस्यों ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई व धुलाई की, और मंदिर से जुड़े रास्तों को भी साफ सुथरा किया गया और चुने से सजाया गया । स्वच्छ वातावरण से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली।

इस संदर्भ में समिति के संस्थापक डॉ जे आर प्रजापति ने बताया कि हमारे समिति के सदस्यों और कुछ स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हम लोग ने इस मंदिर को और इससे जुड़े रास्तों को साफ सुथरा कर उसे चुने से सजाया भी गया है। धार्मिक भावना व जनहित को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे कार्य हम सभी के द्वारा अनवरत जारी रहेगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति की कोषाध्यक्ष वंदना तिवारी, महंत अखिलेश महाराज जी, रोशन राय, प्रांजल राय भोलू, शिवम् राय उर्फ आर जे, शनि दीक्षित, राजन दीक्षित समेत आदि लोग मौजूद रहे।

जियाउल हक की रिपोर्ट

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।