बेटे के साथ राशन लेने जा रही ई-रिक्शा सवार महिला की डीसीएम की टक्कर लगने से हुई दुखद मौत

Oct 15, 2023 - 21:15
 0  18
बेटे के साथ राशन लेने जा रही ई-रिक्शा सवार महिला की डीसीएम की टक्कर लगने से हुई दुखद मौत
Follow:

बेटे के साथ राशन लेने जा रही ई-रिक्शा सवार महिला की डीसीएम की टक्कर लगने से हुई दुखद मौत

फर्रुखाबाद । यह दुखद घटना थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव नगला शंभू की बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार यहां के निवासी प्रवीण कुमार अपनी माता मंजू देवी के साथ ई – रिक्शा पर सवार होकर पड़ोस के गांव रसूलपुर में राशन दुकान से अपना राशन लेने जा रहे थे ।

जैसे ही ई-रिक्शा गणेशपुर चौराहा के नजदीक पहुंचकर अचरा की ओर मुड़ा – वैसे ही पीछे से आ रही डीसीएम गाड़ी संख्या 55 ए एल 22 25 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही से डीसीएम चलाते हुए ई – रिक्शा में टक्कर मार दी । बताया गया कि जिस समय डीसीएम से ई – रिक्शा को टक्कर लगी ।

उस समय डीसीएम संदेश पुत्र रतीराम थाना नयागांव के गॉव नगला पट्टी का रहने वाला ड्राइव कर रहा था । घटना के तुरंत बाद महिला मंजू देवी की दुखद मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । दुखद घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए थे । वही मृतक महिला के परिजनों का शोकाकुल माहौल में रो-रो कर बुरा हाल हो रहा थाl मृतका के परिजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने डीसीएम चालक संदेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया l