Solar Eclipse 2023: आज सूर्य ग्रहण के साथ शनि अमावस्या का संयोग, जानें क्या करें, क्या ना करें

Oct 14, 2023 - 09:00
 0  251
Solar Eclipse 2023: आज सूर्य ग्रहण के साथ शनि अमावस्या का संयोग, जानें क्या करें, क्या ना करें
Follow:

हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. लोगों के जीवन पर इसका शुभ, अशुभ दोनों तरीकों से असर पड़चा है।

किसी के लिए सूर्यग्रहण लाभदायक सिद्ध होता है तो किसी की राह में विघ्न उत्पन्न करता है। इस महीने 14 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इसस दिन सर्व पितृ अमावस्या और शनिवार होने की वजह से शनिचरी अमावस्या का संयोग भी बन रहा है. ऐसे में लोगों को इस दौरान और सतर्क रहने की जरूरत है ।

ये सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8 बडकर 34 मिनट पर शुरू होगा और मध्यरात्रि 2 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा. हालांकि इस बार सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए सूतक काल भी नहीं होगा. लेकिन फिर भी इस दिन शनि अमावस्या का संयोग होने के चलते लोगों का हर काम में सावधानी बरतना बेहतर होगा।

 ऐसा ना करने पर सूर्य देव के साथ-साथ शनि देव की नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं। इस दिन क्या करें और क्या ना करें- सूर्य ग्रहण के दिन क्या करें दूध, दही, घी, तेल और अन्य खाने के समान में सूर्य ग्रहण के दौरान तुलती दल जरूरत डालें ताकी सूर्य ग्रहण के प्रभाव से वो सामान दूषित ना हो. ग्रहण के समय मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव कम होता है।

 वैसे तो ग्रहण के दौरान भोजन वर्जित है, लेकिन बच्चों और रोगियों पर ये नियम मान्य नहीं होताय. शनि अमावस्या के दिन दान पुण्य का काफी महत्व है. इसलिए आज के दिन जितना संभव हो सके, गरीबों की मदद करें और उन्हें अनाज या अन्य कोई चीज दान करें. आप उन्हें शनिदेव से जुड़ी चीजें भी दान कर सकते हैं। क्या ना करें? इस दिन ना तो तुलसी की पूजा करें और ना ही तुलसी दल तोड़ें. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

 सूर्य ग्रहण के समय खाने की सामग्री में तुलसी दल डालने के लिए इसे पहले से ही तोड़कर रख लें। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को ना तो घर से बाहर निकलना चाहिए और ना ही नुकीली चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। कहा जाता है कि अमावस्या के दिन नकारात्मक शक्तियां सक्रिय रहती हैं, इसलिए इस दिन सुनसान जगहों पर जाने से बचना चाहिए, खासकर कमजोर मानसिक शक्ति वालों को। ग्रहण के दौरान भोजन करना सही नहीं माना जाता. पानी केवल वहीं ग्रहण करें जिसमें ग्रहण से पहले तुलसी दल डाल दिया हो।