कासगंज/अमांपुर दबंग प्रधान की दबंगई पत्रकार को दे डाली जान से मारने की धमकी।

Oct 3, 2023 - 18:33
 0  61
कासगंज/अमांपुर दबंग प्रधान की दबंगई पत्रकार को दे डाली जान से मारने की धमकी।
Follow:

दबंग प्रधान की दबंगई पत्रकार को दे डाली जान से मारने की धमकी।

पंचायत पर बड़े पैमाने पर हो रहे घोटाले की शिकायत व खबर चलने से प्रधान ने बनाया फैसले का दबाव विकास कार्यों की जांच से बौखलाए ग्राम प्रधान ने दी पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने पर जान से मारने की धमकी।

कासगंज /अमांपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत देवरी पर मौजूदा ग्राम प्रधान श्याम सिंह सुमन द्वारा ग्राम पंचायत के विकास को आए धन का बड़े पैमाने पर गवन किया है जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता रामेश्वर सिंह ने दो महीने पूर्व की थी ,जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी कासगंज द्वारा जिला स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। लेकिन पंचायती राज विभाग की मिली भगत के चलते आज तक संबंधित जांच अधिकारी को ग्राम पंचायत के अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए।अभी जाँच प्रक्रिया पूरी भी नहीं हुई तब तक मौजूदा ग्राम प्रधान ने शिकायतकर्ता पर शिकायत वापस लेने व फैसला करने के लिए गलत तरीके से दबाव डाला जाने लगा जब उक्त ने शिकायत वापस लेने से मना कर दिया तो मौजूदा प्रधान द्वारा धमकी दी जाने लगी अगर शिकायत वापस न कि तो किसी झूठे मुकदमे में फसवा दिया जायेगा या किसी गाड़ी वाले से साठ गांठ करके शिकायतकर्ता के ऊपर गाड़ी चढ़वा दूंगा इतने पर भी असन्तुष्ट प्रधान ने गोली से मरवाने जैसी धमकी दे डाली। ऐसी स्थिति में शिकायतकर्ता मौजूदा प्रधान के रवैया से अत्यधिक भयभीत है, शिकायतकर्ता को डर है ,कि मौजूदा दबंग प्रधान शिकायतकर्ता को किसी झूठे मुकदमे में फसवा सकता है या उसके साथ कोई अनहोनी घटना घटित कर सकता है। इसी के आधार पर शिकायतकर्ता ने एक लिखित प्रार्थना पत्र आज संबंधित थाना पुलिस प्रभारी अमांपुर को दिया और अपने साथ हो रहे प्रधान द्वारा गलत बर्ताव से अवगत कराया और कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं।शिकायतकर्ता इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर देने के लिए विवश है।दबंग प्रधान समय रहते शिकायत कर्ता व परिवार के किसी अनहोनी घटना को कभी भी अंजाम दे सकता है

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो