जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाई विभिन्न योग की मुद्राएं

Oct 1, 2023 - 18:04
 0  16
जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता में  बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाई विभिन्न योग की मुद्राएं
Follow:

जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाई विभिन्न योग की मुद्राएं

 इटावा । योगासन भारत एवम उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसियेशन (यूपीवाईएसए) से संबद्ध डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसियेशन इटावा द्वारा जनपद में युवाओं को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता ऑक्सफोर्ड पब्लिक हाई स्कूल शिवा कॉलोनी सराय दयानत में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदर्श तिवारी (डायट प्रवक्ता)डॉ राहुल तिवारी योगाचार्य अध्यक्ष योगा एसोसिएशन इटावा स्वाति दुबे प्रधानाचार्य रविकांत, महेंद्र सिंह ,डॉ०आशीष त्रिपाठी योगा एसोसिएशन इटावा ने समापन अवसर पर योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

मुख्य अतिथि आदर्श तिवारी (डायट प्रवक्ता) ने प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, जीवन में जीत हार से कभी मत डरना बस हमेशा आगे ही बढ़ते रहना। चेयरमैन डॉ आशीष त्रिपाठी ने कहा कि,आप सभी बच्चे इस देश का भविष्य है आपमें प्रतिभा है और प्रतियोगिताओं से ही प्रतिभा निखरती है। डॉ राहुल तिवारी योगाचार्य अध्यक्ष योगा एसोसिएशन इटावा ने कहा कि यदि आप नियमित रूप से योग में रूचि रखेंगे तो आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आप लोग बीमारियों से भी मुक्त रहेंगे।

कार्यक्रम संयोजक प्रबंधक आर के चौधरी प्रवक्ता जीव विज्ञान वरिष्ठ नेता माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुड प्रधानाचार्य स्वाति दुबे ऑक्सफोर्ड पब्लिक हाई स्कूल सहित सेक्रेटरी अच्युत त्रिपाठी, संयुक्त सचिव महेंद्र सिंह संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह राजपूत, योग शिक्षक व वाइस चेयरमैन रविकांत राजपूत,रंजन आर्य, अंकित त्रिपाठी, रेनू सिंह, मोहिनी भदोरिया, निधि पाल, राम जादौन सहित प्रतिभागियों के अभिभावक भी मौजूद रहे ।

बालक वर्ग में लक्ष्य प्रताप संत विवेकानंद स्कूल से प्रथम, औमंशा गौर संत विवेकानंद स्कूल द्वितीय, शीलू राठौर ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाई स्कूल तृतीय रहे। वही। बालिका वर्ग में नम्रता शर्मा पुलिस मॉडर्न स्कूल प्रथम,काव्या शर्मा पुलिस मॉडर्न स्कूल द्वितीय,सुनीति ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाई स्कूल तृतीय रही वहीं सीनियर वर्ग में अंकित त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।